Close

13 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़, जिन्होंने शादीशुदा मर्दों से शादी की (13 Bollywood Actress Who Marry To Married Man)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Bollywood Actress) का शादीशुदा मर्दों (Married Man) पर दिल आना कोई नई बात नहीं हैं. ग्लैमर वर्ल्ड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में ऐसे व्यक्ति को चुना, जिनकी पहले भी शादी हो चुकी थी. हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं. Bollywood Actress मधुबाला Madhubala   बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला ने सदाबहार गायक रहे किशोर कुमार से शादी की थी. किशोर कुमार से जब उन्होंने शादी की, उसके दो साल पहले ही उनका पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता (रूमा घोष) के साथ उनका रिश्ता टूटा था. मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं. जयाप्रदा Jayaprada जयाप्रदा ने प्रोडूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की. दोनों की शादी उस समय हुई थी जब श्रीकांत की पहली पत्नी चंद्रा से उन्हें तीन बच्चे थे. संगीता बिजलानी Sangeeta Bijlani बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना जीवनसाथी बनाया. किसी जमाने में सलमान की गर्लफ्रेंड रहने वाली संगीता अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी थीं. अजहरुद्दीन ने संगीता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था. शबाना आजमी Shabana Azmi अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर से उस समय शादी की जब जावेद की पहली बीवी हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया थे. महिमा चौधरी Mahima Chaudhary 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी को अपना पति स्वीकार किया. जब महिमा ने बॉबी से शादी की तब उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे थे. करीना कपूर Kareena kapoor बॉलीवुड की दीवा और लाखों दिलों की धड़कन करीना कपूर ख़ान सैफ अली ख़ान की दूसरी बीवी बनीं. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं, जिससे उनको सारा और इब्राहिम नामक दो बच्चे हुए.   अमृता अरोड़ा  Amrita Arora
 करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड व मलाइका अरोड़ा की बहन ने भी पहले से शादीशुदा (तलाक के बाद) शकील लदाख को अपना शौहर क़ुबूल किया.
करिश्मा कपूर
Karishma Kapoor
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने उद्योगपति संजय कपूर से शादी की, वे संजय की दूसरी पत्नी बनीं। संजय की पहली पत्नी का नाम नंदिता महतानी है.
विद्या बालन
Vidya balan
अभिनेत्री विद्या बालन ने दो बार शादी कर चुके सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की. सिद्धार्थ रॉय UTV मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं
श्रीदेवी
Sridevi
बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार स्वर्गीय श्रीदेवी बॉनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं. उन्होंने बॉनी से तब शादी की जब वे पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर से उन्हें दो बच्चे थे.
रवीना टंडन
Raveena Tandon
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अनिल थडानी की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया. अनिल थडानी की पहली शादी नताशा शिप्पी से हुई थी. शिल्पा शेट्टी Shilpa shetty शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की. शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी बीवी बनीं. राज की पहली शादी कविता कुंद्रा से हुई थी, जिससे उनका 2006 में तलाक भी हो गया था. कविता कुंद्रा व राज की एक बेटी भी है. लारा दत्ता Lara Dutta टेनिस स्टार महेश भूपति को लारा दत्ता ने अपना जीवनसाथी बनाया. जब दोनों की शादी हुई तब महेश पहले से शादीशुदा थे उनकी पहली पत्नी का नाम श्वेता जयशंकर है. ये भी पढ़ेंः  शाहिद कपूर की मां से लेकर विद्या बालन के पति तक, 8 ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, जिन्होंने 1-2 नहीं, बल्कि 3 या उससे ज़्यादा शादियां की (Bollywood Celebrities Who Got Married Not Twice But Thrice Or More Times)    

Share this article