Close

इंस्टेंट निखार पाने के लिए लगाएं 12+ सुपर इफेक्टिव फ्रूट पैक्स ( 12+ Super Effective Fruit Packs For Instant Glow)

घर बैठे गोरी-रंगत पाने के लिए ट्राई करें ये इफेक्टिव फ्रूट पैक्स(Effective Fruit Packs For Instant Glow). Super Effective Fruit Packs, Instant Glow बनाना पैक   1. आधा कप केला, थोड़ा-सा पपीता, थोड़ा-सा तरबूज, थोड़ी-सी गाजर, 1 टीस्पून गुलाब जल, दो बूंद ग्लिसरीन और 1/2 टीस्पून मलाई को एक साथ पीस लें. इससे चेहरे पर 20 मिनट तक मसाज करें. गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा. 2. बाउल में 1 पूरी तरह पका हुआ केला, 2 टेबलस्पून पिसा हुआ ओट्स (जई), थोड़ा-सा दूध या क्रीम, चुटकीभर जायफल और 2 टेबलस्पून गेहूं का आटा लें और अच्छी तरह मिलाएं. ज़रूरी हो तो क्रीम और ओट की मात्रा बढ़ाएं, ताकि मिश्रण पेस्ट बन जाए. साफ़ चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर छोड़ दें. पानी से धोएं. चेहरा ग्लो करने लगेगा. एप्पल पैेक 4. 1 टीस्पून कद्दूकस किए हुए सेब में 1-1 टीस्पून दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं. ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ये स्किन ब्राइटनिंग मास्क है. 5.  2 टीस्पून कद्दूकस किए हुए सेब में 1 टीस्पून अनार का रस ओर 1 टीस्पून दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. आपको मिलेगा इंस्टेंट ग्लो. 6.  एक सेब को उबालकर छील लें और अच्छे से मैश कर लें. इसमें 1 टीस्पून मैश किया हुआ केला और 1 टीस्पून मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें. त्वचा में नया निखार आ जाएगा. पपीता पैक 7.थोड़ा-सा पपीता, आधा ककड़ी, आधा टमाटर, आधा उबला हुआ आलू और संतरे की कुछ फांकों को ब्लेंड करके पैक बना लें. इस पैक से 20 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. 8. एक पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे एक टेबलस्पून चंदन पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो दें. ये हेल्दी स्किन के लिए रेग्युलर फेस पैक है. मिक्स फ्रूट पैक  इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो 9.सेब, टमाटर व संतरा लेकर अच्छी तरह मिला लें. चेहरे को धोकर स्टीम लें और इस पैक से 15-20 मिनट तक मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. 10. ये फेस ग्लोइंग मास्क ट्राई करें. ताज़े फलों और सब्ज़ियों(जैसे अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, टमाटर आदि) को लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टीस्पून दही और 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऑरेंज पैक  11. संतरे के जूस में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. ये आपको तुरंत फे्रश लुक देगा. 12. 2-2 टेबलस्पून संतरे का रस और नींबू का रस और 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये कील-मुंहासे और दाग़-धब्बों से छुटकारा दिलाता है. 13. ग्लोइंग स्किन के लिए ये ऑरेंज पील ट्राई करें. संतरे के छिलके के पाउडर में चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे पील करके निकालें. 14. 8 काजू को दरदरा पीस लें. इसमें आधा कप ऑरेंज जूस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. ऑयली स्किन वाले ये पैक यूज़ करें. स्ट्रॉबेरी मास्कः स्ट्रॉबेरी को कद्दूकस करके मट्ठे या फिर स्टार्च के साथ अच्छी तरह मिला लें और चेहरे पर लगाएं. इससे थकी त्वचा में नई ताज़गी आ जाती है. ये भी पढ़ेंः निखरी त्वचा के लिए लगाइए आयुर्वेदिक फेस मास्क

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/