12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टेलीविज़न हम सबकी ज़िंदगी में ऐसे घुल-मिल गया है कि टीवी के सभी कलाकार अब घर के सदस्य जैसे लगने लगे हैं. यही वजह है कि दर्शक उनके कपड़े, गहने, यहां तक कि बिंदी को भी अपनी स्टाइल लिस्ट में शामिल कर देते हैं. शादियों के इस मौसम में हर दुल्हन यही चाहेगी कि वो किसी सेलिब्रिटी से कम ख़ूबसूरत न नज़र आए. आपकी यही ख़्वाहिश पूरी करने के लिए हम टेलीविज़न की 12 पॉप्युलर एक्ट्रेस की रियल लाइफ वेडिंग फोटोग्राफ्स (Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look) आप तक पहुंचा रहे हैं, ताकि अपनी शादी में आप भी सेलिब्रटी नज़र आएं.दिव्यांका त्रिपाठी
ये है मोहब्बतें सीरियल की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी शादी में दुल्हन को पहनाए जाने वाले पारंपरिक रंगों का चुनाव किया और हर आउटफिट में वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. लाइमलेस ब्राइड नज़र आने के लिए आप भी दिव्यांका का फॉमूला अपना सकती हैं.
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने डार्क पिंक कलर का शादी का जोड़ा पहना, जो उन्हें यंग और फ्रेश लुक दे रहा था. आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो दृष्टि धामी की तरह डार्क पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं.
रिद्धि डोगरा
रिद्धि डोगरा ने भी रेड की बजाय पिंक कलर का लहंगा पहना, जो उनकी ख़ूबसूरती को और भी निखार रहा था. आजकल लड़कियां फ्रेश कलर्स पहनना चाहती हैं और पिंक कलर पहनकर तो हर लड़की ख़ूबसूरत नज़र आती है.
अनिता हसनंदानी
ये है मोहब्बतें सीरियल की अनिता हसनंदानी ने रेड और व्हाइट कलर का ख़ूबसूरत कॉम्बिनेशन पहना था. उनकी ख़ूबसूरत ज्वेलरी और ट्रेडिशनल साड़ी उन्हें ट्रेंडी और डिफरेंट ब्राइड बना दिया. सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए ये कॉम्बिनेशन बेस्ट है.
ऐश्वर्या सखूजा
पारंपरिक रेड कलर को मॉडर्न अंदाज़ में कैसे पहना जा सकता है, ये कोई ऐश्वर्या सखूजा से सीखे. रेड कलर के स्लीवलेस ब्लाउज़ और साड़ी में ऐश्वर्या बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ब्राइड नज़र आ रही थीं. आप भी मॉडर्न दुल्हन बनना चाहती हैं, तो ऐश्वर्या सखूजा का स्टाइल फॉलो कर सकती हैं.
दीपिका सिंह
दीया और बाती सीरियल की पॉप्युलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी ट्रेडिशनल रेड कलर को अपने शादी के जोड़े के लिए चुना. दीपिका का लुक सिंपल और सोबर था और उनकी ख़ूबसूरती को और भी निखार रहा था. यदि आप बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं और सेफ चलना चाहती हैं, तो दीपिका का लुक ट्राई कर सकती हैं.
कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर का ब्राइडल लहंगा पिंक, रेड और ऑरेंज कलर का था. ये कॉम्बिनेशन अब काफी पॉप्युलर हो रहा है. आजकल एक शेड की बजाय लड़कियां एक ही फैमिली के डिफरेंट शेड्स ट्राई करना चाहती हैं. न्यू लुक के लिए आप भी कृतिका सेंगर की अदा अपना सकती हैं.
दिशा वाकाणी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन यानी दिशा वाकाणी ने लाल और स़फेद रंग का शादी का जोड़ा पहना और उसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनकर वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. प्योर देसी लुक के लिए दिशा वाकाणी का ब्राइडल लुक ट्राई किया जा सकता है.
नेहा मार्दा
बालिका वधू और डोली अरमानों की सीरियल में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली नेहा मार्दा ने पिंक कलर का शादी का जोड़ा पहना और उसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी. देसी दुल्हन कहलाने के लिए ये लुक परफेक्ट है.
सरगुन मेहता
सरगुन ने अपनी शादी में रेड, ग्रीन और और ऑफ व्हाइट कलर का ख़ूबसूरत लहंगा और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी. आजकल शादी के जोड़े में भी मल्टी कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. न्यू लुक के लिए आप भी ऐसा कर सकती हैं.
हुनर हाली
क्यूट हुनर हाली ने ऑलिव ग्रीन और लाइट पिंक कलर का शादी का जोड़ा पहना, जिसमें वो और भी क्यूट और डेलिकेट नज़र आ रही थीं. रिसेप्शन के लिए हुनर ने रेड और गोल्ड कलर का आउटफिट चुना. यंग और फ्रेश लुक के लिए आप भी पेस्टल कलर का ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं.
संजीदा शेख़
संजीदा शेख़ ने अपनी शादी में ग्रीन कलर लहंगा पहना और उसके साथ डायमंड ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
- कमला बडोनी