कुछ बॉलीवुड स्टार अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाते या यूं कहें कि कुछ बॉलीवुड स्टार अपना सरनेम छुपाते हैं. रणवीर सिंह, गोविंदा, काजोल, तब्बू, रेखा… ये टेलीब्रिटीज अपने नाम के आगे अपना सरनेम क्यों नहीं लगाते हैं? आखिर क्या है इसकी वजह?
1) रणवीर सिंह
क्या आप रणवीर सिंह का पूरा नाम जानते हैं? रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने इस सरनेम को हटा दिया. बॉलीवुड में इतना लंबा नाम उन्हें सही नहीं लग रहा था, इसलिए रणवीर सिंह ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया.
2) काजोल
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस और अजय देवगन की वाइफ काजोल अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाती हैं. काजोल का पूरा नाम ‘काजोल मुखर्जी’ है, लेकिन वो अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाती हैं. बता दें कि काजोल एक्ट्रेस तनूजा और फिल्म निर्देशन सोमू मुखर्जी की बेटी हैं, पैरेंट्स के अलग हो जाने के कारण काजोल अपना सरनेम यूज़ नहीं करती हैं. काजोल अपनी मां के साथ रही हैं इसलिए सब उन्हें तनूजा की बेटी के रूप में जानते हैं, उनके नाम के साथ उनके पिता का ज़िक्र कम ही होता है.
3) रेखा
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा भी अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाती हैं. रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शायद ये नाम बहुत बड़ा और याद न रहने वाला था, इसलिए रेखा ने अपने नाम से भानु और सरनेम गणेशन दोनों ही हटा दिए और बन गईं बॉलीवुड की रेखा.
यह भी पढ़ें: संजय दत्त की प्रेम कहानियां: विवादों में रहते हुए भी संजू बाबा ने की 3 शादियां और कई अफेयर (Sanjay Dutt And His Love Affairs: Sanjay Dutt Dated These 8 Bollywood Actresses)
4) गोविंदा
बॉलीवुड के राजा बाबू गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपने नाम से सरनेम किसी वजह से नहीं हटाया, गोविंदा नाम स्वीट और सिंपल लगता है, इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे से सरनेम हटा दिया.
5) असिन
बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है. ये सरनेम लोगों को बोलने में दिक्कत होती थी, कई लोग इसका सही उच्चारण नहीं कर पाते थे, इसलिए असिन ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया और अपना नाम सिर्फ असिन लिखने लगीं.
6) तब्बू
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. तब्बू ने अपना सरनेम किसी खास वजह से नहीं हटाया, बस अपने नाम को छोटा और स्वीट बनाने के लिए वो अपना नाम सिर्फ तब्बू लिखती हैं और उनके फैन्स भी उन्हें इसी नाम से जानते हैं.
7) तमन्ना
बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना का पूरा नाम तमन्ना भाटिया है. तमन्ना ने न्यूमरोलॉजी के कारण अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया. न्यूमरोलॉजी के अनुसार, उनका नाम उनके लिए लकी है इसलिए वो सिर्फ अपना नाम लिखती हैं और ऐसा करने से उन्हें सफलता भी मिली है.
8) जितेंद्र
बॉलीवुड के जम्पिंग जैक यानी जितेंद्र का पूरा नाम रवि कपूर है. अपने फिल्मी नाम के साथ ही उन्होंने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम भी हटा दिया.
9) श्रीदेवी
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीअम्मा यांगर अयप्पन है. ये नाम बहुत मुश्किल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अजीब भी था, इसलिए उन्होंने अपना श्रीदेवी लिखना शुरू कर दिया और इस नाम से उन्हें बहुत सफलता भी मिली.
10) शान
बॉलीवुड के मशहूर गायक शान का पूरा नाम शान्तनु मुखर्जी है. शान ने अपने नाम को शॉर्ट एंड स्वीट बनाने के लिए अपना नाम छोटा किया और अपने नाम के आगे से अपना सरनेम भी हटा दिया.
11) हेलन
बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और खूबसूरत एक्ट्रेस हेलन का पूरा नाम हेलन एन्न रिचर्डसन है. ये नाम बोलने में लोगों को दिक्कत होती थी इसलिए हेलन ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया.
12) धर्मेंद्र
धरम पा जी यानि धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद धरम जी ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया. हालांकि उनके बेटे-बेटियां अपने नाम के आगे अपना सरनेम लगाते हैं.