दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
भारतीय शादियों (Indian Weddings) में नथ का बहुत महत्व है. भारतीय शादियों में लगभग हर दुल्हन नथ ज़रूर पहनती है. हिदीं फिल्मों में भी ब्राइडल नथ को बहुत महत्व दिया जाता है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) ने अपनी फिल्मों में ब्राइडल नथ पहनी हैं और उनका ये लुक बहुत पसंद किया गया है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पद्मावत, बाजीराव मस्तानीर, रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस आदि फिल्मों में नथ पहनी है और उनका ये लुक बहुत पॉप्युलर हुआ. दीपिका पादुकोण की तरह अब कई लड़कियां अपनी शादी के लिए उसी डिज़ाइन की नथ बनवाने लगती हैं.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan)
दीपिका पादुकोण के अलावा ऐश्वर्या राय ने भी जोधा-अकबर, देवदास, उमराव जान आदि फिल्मों में नथ पहनी है.
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ
दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर... इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी फिल्मों में नथ पहनी है और उनका ये लुक भी बहुत पसंद किया गया है. यदि आप भी नथ पहनने की शौकीन हैं, तो दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर... इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ.