Close

12 बॉलीवुड सेलेब्स और उनके टैटूज़ (12 Bollywood Celebs & Their Tattoos)

टैटू बनवाना हमेशा से ही बॉलीवुड सेलेब्रिटी की पहली पसंद रहा है. इसलिए वे अपने फेवरेट पर्सन और चीज़ों का टैटू बनवाते रहते हैं. हम यहां पर ऐसे बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रेटी के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टैटू बनवाएं हैं-

  1. सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन को टैटू बनवाना बहुत पसंद है. उन्होंने अपनी कलाई पर जो टैटू बनवाया है, उस पर मतलब है- मैं एक रास्ता ढूंढ़गी या ख़ुद के लिए रास्ता बनाऊंगी.

2. कंगना रनौत

कंगना ने अपनी गर्दन के पीछे टैटू बनवाया है. जिसका अर्थ है वारियर एंजेल.

3. रनबीर कपूर

रनबीर ने टैटू बनाने के लिए देवनागरी भाषा में अपनी कलाई पर आवारा शब्द लिखवाया है.

4. आलिया भट्ट

बॉलीवुड की यंग स्टार किड आलिया भट् ने टैटू के तौर पर अपनी गर्दन पर पटाका लिखवाया है.

5. प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ ने अपने दिवंगत पिता की याद में हाथ पर टैटू बनाया है, जिस पर लिखा है डैडीज़ लिटिल गर्ल

6. ईशा देओल

ईशा देओल ने अपनी पीठ पर जो टैटू बनवाया है, उस पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ है. यह टैटू दाहिने कंधे पर गोदा हुआ है.

7. अर्जुन कपूर

टैटू के तौर पर अपनी मां मोना कपूर की याद में अर्जुन कपूर ने अपनी कलाई पर हिंदी में मां लिखवाया है. हाल ही में अर्जुन कपूर ने पानीपत की रिलीज़ के बाद एक और टैटू बनवाया है, जो लेटिन भाषा में लिखा हुआ है, जिसका हिंदी में अर्थ है- इंटीमेट एंड पर्सनल.

8. अजय देवगन

फिल्म इंडस्ट्री में सिंघम के नाम से पॉप्युलर अजय देवगन ने अपनी छाती पर भगवान शिव का टैटू गुदवाया है, जो सिंघम और गोलमाल में काफ़ी दिखाई दे रहा था.

9. रितिक रोशन

बॉलीवुड के सबसे सेक्सी हीरो माने जानेवाले रितिक रोशन ने अपनी पूर्व पत्नी सूज़ैन और अपने दोनों बेटों के नाम का टैटू बनवाया है.

10. सैफ अली खान


सैफ अली ने अपनी कलाई पर पत्नी करीना कपूर के नाम लिखाकर बॉलीवुड में टैटू का ट्रेंड शुरू किया था.

11. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी पीठ पर अपने बच्चों आरव-नितारा के नाम का टैटू बनवाया है. हाल ही में अक्षय ने कंंधे पर पत्नी टीना के नाम का भी टैटू बनाया है.

12. मलाइका अरोरा खान

छैया छैया गर्ल मलाइका अरोरा खान ने एक टैटू अपने लोअर बैक पर बनवाया है और एक अपनी रिंग फिंगर के किनारे पर. रिंग फिंगर उन्होंने लव लिखवाया है.

और भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्टर्स, जो 50+ होने पर भी परदे पर दिखते हैं यंग (5 Bollywood Actors Who Are 50+ But Still Looks Young)

Share this article