Close

लिविंग रूम के लिए 11 वास्तु टिप्स (11 Vastu Tips For Living Room)

Vastu Tips For Living Room लिविंग रूम (Living Room) घर का सबसे ख़ूबसूरत कोना होता है. यदि आप चाहते हैं कि लिविंग रूम की ख़ूबसूरती बरक़रार रहने के साथ घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आए, तो यहां पर गए वास्तु टिप्स (Vastu Tips) को अपनाएं. 1. मुख्य द्वार के ठीक सामनेवाला लिविंग रूम अत्यंत शुभ होता है. 2. साथ ही पूर्व और उत्तर दिशा की तरफ़ अधिक खुले हुए लिविंग रूम भी शुभ फलदायी होते हैं. Vastu Tips For Living Room 3. प्रकाशमय लिविंग रूम भी वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माने जाते हैं. 4. ऐसा लिविंग रूम जिसकी खिड़की बहुत बड़ी तथा अंदर की ओर खुलनेवाली हो, उसे न ख़रीदें, क्योंकि ये वास्तु की दृष्टि से अशुभ होता है. Vastu Tips For Living Room 5. लिविंग रूम की दीवार से सटे फर्नीचर्स सौभाग्यवर्द्धक माने जाते हैं. परंतु सोफा के ठीक पीछे खिड़की या दरवाज़े का होना अशुभ होता है, ऐसे में दीवार पर आईना लगाकर इस दोष को दूर  किया जा सकता है. 6. लिविंग रूम में धारदार फर्नीचर न रखें. इससे परिवार के सदस्यों को क्षति पहुंच सकती है. और भी पढ़ें: 28 वास्तु टिप्स फॉर लिविंग रूम (28 Valuable Vastu Tips For Living Room) 7.  वास्तु के अनुसार लिविंग रूम में अधिक से अधिक खिड़कियां होनी चाहिए. 8. ड्रॉइंग रूम में अपने पूर्वजों की फोटो लगाई हैं, तो व्यवस्थित तरी़कें से रखें. Vastu Tips For Living Room 9. ड्रॉइंग रूम में ताज़े फूलों का वॉस रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 10. ड्रॉइंग रूम के मुख्य दरवाज़े पर तोरण ज़रूर लगाएं. 11. रूम में ग़ुस्से, उदासी, मौत और रोने वालाी फोटो न लगाएं. और भी पढ़ें:  करियर में तरक्क़ी के लिए वास्तु टिप्स

Share this article