Close

11 बार जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने एक जैसे कपड़े पहनें (11 Times Bollywood Stars Wore Similar Outfit)

बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज़ (Bollywood Actresses) अपने आउटफिट (Outfit) को लेकर बहुत कॉन्सियस रहती हैं. वे इस बात का ध्यान रखती हैं कि जो कपड़े वे पहनती हैं, वे यूनीक, डिफ्रेंट और फ्रेश हों. लेकिन कभी-कभी वे  ऐसी ड्रेस सिलेक्ट कर लेती हैं, जो पहले ही एक्ट्रेस ने पब्लिकली पहना होता है. हो सकता है कि ऐसा वे अनजाने में करती हैं या फिर वो ड्रेस उन्हें इतनी पसंद होती है कि वे इस बात पर ध्यान ही नहीं देती कि वो ड्रेस किसी एक्ट्रेस ने पहले ही पहना है. इस बात से यह सिद्ध होता है कि जब आउटफिट या डिज़ाइनर्स की बात हो तो एक्ट्रेसेज़ का टेस्ट कहीं न कहीं एक जैसा होता है. आप आपको कुछ ऐसे ही एक्ट्रेसेज़ के बारे में बता रहे हैं, जो एक ही तरह के आउटफिट में नज़र आईं, आप यह फैसला आपको करना है कि किसने उस आउटफिट को बेहतर तरीके से कैरी किया. दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर Bollywood Celebrities Wore Similar Outfit दीपिका पादुकोण और फैशन दीवा सोनम कपूर  एक ही जैसी ब्लैक बॉर्डरवाली पीच साड़ी में स्पॉट की गई थीं. यहां तक कि उनके ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी एक जैसा था. लेकिन सबसे अच्छी बात है कि दोनों ने ही इस साड़ी लुक को बेहतरीन तरीक़े से कैरी किया था. जैकलिन फर्नांडिस और कल्कि कोच्लिन Jacqueline Fernandes and Kalki Koechlin हालांकि यह ड्रेस उतनी खास नहीं थी, लेकिन दोनों स्टार्स ने इसे बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी किया था.   उर्वशी रौतेला और जाह्नवी कपूर Urvashi Rautela and Jhanvi Kapoor यह बोहेमियन ड्रेस इतनी खूबसूरत है और जाह्नवी व उर्वशी दोनों ने ही इसे बेहद ग्रेसफुली कैरी किया है. शायद यह ड्रेस किसी और पर इतनी अच्छी नहीं दिखती. परिणिती चोपड़ा और कृति सैनन Parineeti Chopra and Kriti Sanon इस ड्रेस को हमारी बबली हीरोइन परिणिती चोपड़ा ने बीच ट्रिप पर पहना था, जबकि कृति ने इसे एक अवॉर्ड फंक्शन में पहना था. महिरा खान और आलिया भट्ट Mahira Khan and Alia Bhatt आलिया और माहिरा दोनों ने यह वाइट बिज़नेस सूट अलग-अलग फंक्शन्स में पहना था. आलिया भट्ट और कल्कि कोच्लिन Alia Bhatt and Kalki Koechlin इस क्यूट और सेक्स ब्लैक ड्रेस को कल्कि और आलिया भट्ट दोनों ने अलग-अलग फंक्शन्स में पहना था.   आलिया भट्ट और ट्विंकल खन्ना Alia Bhatt and Twinkle Khanna लगता है कि  आलिया को क्यूट आउटफिट्स पहनना बहुत पसंद है और वो उनपर सूट भी करता है. जबकि दूसरी तरफ ट्विंकल खन्ना ने भी इस ड्रेस को बेहद ग्रेसफुली कैरी किया था. बिपाशा बासु और मलाइका अरोड़ा Bipasha Basu and Malaika Arora अब यह तय करना मुश्किल है कि इस ड्रेस में ज़्यादा बेहतर कौन दिख रहा है. करीना कपूर और दीपिका पादुकोण Kareena Kapoor and Deepika Padukone करीना ने यह ड्रेस एक फोटोशूट के लिए पहना था, जबकि दीपिका ने यह ड्रेस कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के एक एपिसोड में शामिल होते समय पहना था. कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण Katrina Kaif and Deepika Padukone करीना ने यह गोल्डन और ब्लैक ड्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन में पहना था, जबकि दीपिका ने वही ड्रेस फोटोशूट के दौरान पहना था. दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा Deepika Padukone and Shilpa Shetty Kundra इस ड्रेस में दोनों ही एक्ट्रेसेज़ बेहद खूबसूरत और प्रोफेशनल दिख रही हैं. ये भी पढ़ेंः मां बननेवाली हैं रवीना टंडन की बेटी, देखें बेबी शावर के पिक्स (Ravina Tandon To Be Grand Mother Soon, Hosted Baby Shower For Her Daughter)      

Share this article