Close

हिचकी रोकने के 11 स्मार्ट ट्रिक्स (11 Smart Tricks To Get Rid of Hiccups)

हिचकी (Hiccups) किसी को भी कभी भी आ सकती है. वैसे तो ये बहुत ही सामान्य-सी बात है, लेकिन अगर यह लगातार बनी रही, तो सांस लेने में द़िक्क़त पैदा होने लगती है, इसलिए हिचकी को रोकने के उपाय हर किसी को पता होने चाहिए. आइए जानें, क्यों आती है हिचकी और कैसे दूर करें इसे.

क्यों आती है हिचकी (Hichki in Hindi)?

- हमारे शरीर में छाती के पास डायफ्राम नामक मसल होती है, जिसमें सिकुड़न के कारण हिचकी आती है. - दरअसल होता यूं है कि डायफ्राम को नियंत्रित करनेवाली नाड़ियों में जब उत्तेजना होती है, तब डायफ्राम बार-बार सिकुड़ता है और हमारे फेफड़े तेज़ी से हवा अंदर खींचते हैं. - ऐसा जल्दी-जल्दी खाना खाने, ज़ोर-ज़ोर से हंसने, तेज़ मसालेवाला खाना खाने या फिर पेट फूलने से होता है यानी नाड़ियों में उत्तेजना का कारण हवा होती है. - आमतौर पर यह हवा डकार से निकल जाती है, लेकिन कभी-कभी ये खाने की तहों के बीच फंस जाती है. - हिचकी इसी फंसी हुई हवा को बाहर निकालने का उपाय है. - हिचकी रोकने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ानी ज़रूरी है, इसलिए सांस रोकना, धीरे-धीरे पानी पीना इसमें कारगर होता है.
 ये भी पढ़ेंः रोज़ 4 मिनट करें ये… और 1 महीने में बन जाएं स्लिम एंड सेक्सी

कई घंटों तक हिचकी आने के कारण

- गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल कंडीशन्स - मेटाबॉलिक डिस्ऑर्डर - नर्वस सिस्टम में इंफेक्शन होना - किसी नर्व का डैमेज होना - किसी दवा का साइड इफेक्ट हिचकी, रोकने के, स्मार्ट ट्रिक्स, Smart Tricks, Get Rid, Hiccups
 ये भी पढ़ेंः गर्म पानी पीने के चमत्कारी फ़ायदे

तुरंत हिचकी रोकने के उपाय

  1. थोड़ी देर के लिए सांसें रोककर रखें. इससे हिचकी तुरंत बंद हो जाती है.
  2. जीभ को बाहर निकालकर रखें, इससे भी फौरन राहत मिलती है.
  3. जैसे ही हिचकी आए, तुरंत एक चम्मच चीनी फांककर पानी पी लें.
  4. तुरंत एक ग्लास ठंडा पानी पी लें. चाहें, तो पानी में एक टीस्पून शहद मिला लें.
  5. एक पेपरबैग में मुंह डालकर सांस लें. ऐसा करने से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और हिचकी रुक जाती है.
  6. आधा टीस्पून नींबू का रस पीने से हिचकी से तुरंत राहत मिलती है.
  7. ध्यान भटकाने के लिए गाना गाएं, किताब पढ़ें या बातें करें.
  8. अगर आप ठंडा पानी नहीं पीना चाहते, तो गले पर आइस पैक रखें. तुरंत राहत मिलेगी.
  9. एक टीस्पून शहद खाने से भी तुरंत फ़र्क़ पड़ता है.
  10. एक टीस्पून चॉकलेट पाउडर खा लें, हिचकी बंद हो जाएगी.
  11. नमक पानी का घोल बनाकर 2-4 घूंट पीने से भी हिचकी रुक जाती है.
ये भी पढ़ेंः क्यों आती है हिचकी (Hichki) ? जानें तुरंत हिचकी रोकने के उपाय
 
हर बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार व उपाय जानने के लिए इंस्टॉल करे मेरी सहेली आयुर्वेदिक होम रेमेडीज़ ऐप

- दिनेश सिंह

 

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/