Close

डायनिंग रूम को डेकोरेट करने के 11 स्मार्ट आइडियाज़ (11 Smart Ideas To Decorate Your Dining Room)

Dining Room Decoration Ideas डायनिंग रूम (Dining Room) वो जगह है जहां पर पूरा परिवार साथ बैठकर भोजन करता है. भोजन करते समय मन व आसपास का माहौल शांत व सुखद होना चाहिए, इसलिए डायनिंग रूम की सजावट (Decoration) पर ख़ास ध्यान देना ज़रूरी है. कैसा हो डायनिंग रूम का कलर कॉम्बिनेशन? Dining Room Decoration Ideas 1. डायनिंग रूम को वॉर्म लुक देने के लिए सिट्रस कलर्स, जैसे- यलो, ऑरेंज, ऑलिव आदि का चुनाव करें. 2. सिट्रस कलर्स का इस्तेमाल अगर दीवार को कलर करने के लिए कर रही  हैं तो साथ में ग्रे, ऑफ़ व्हाइट जैसे सॉ़फ़्ट कलर्स का प्रयोग करें. 3. यदि सिट्रस कलर्स का प्रयोग एक्सेसरीज़ के रूप में कर रही हैं, तो रूम की दीवार बेसिक कलर, जैसे- ऑफ़ व्हाइट, बेज आदि शेड की ही रखें. 4. टेबल वेयर, लैंप, कर्टन आदि के लिए सिट्रस कलर्स का प्रयोग करके आसानी से डायनिंग रूम को वॉर्म लुक दिया जा सकता है. और भी पढ़ें: 10 बेस्ट इंटीरियर ऐप्स, जो घर को देंगे स्मार्ट लुक! (Top 10 Interior Apps To Give Your Home A Smart Look!) डायनिंग रूम डेकोर आइडियाज़  Dining Room Decoration 5. डायनिंग टेबल को शाही अंदाज़ में सजाने के लिए इसके बीचोंबीच फ्रूट बास्केट रखें. ट्रांस्पेरेंट ग्लास वास में सीज़नल फ़्लावर्स अरेंज करके टेबल पर रखें. इससे टेबल को फ्रेश लुक मिलेगा. 6. डायनिंग टेबल को आकर्षक बनाने के लिए उस पर लिनेन टेबल क्लॉथ बिछाएं. 7. आप चाहें तो टेबल क्लॉथ की बजाय क्रोशिया प्लेसमैट से भी टेबल को ऑर्गेनाइज़्ड लुक दे सकती हैं. 8. डायनिंग टेबल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस पर ब्लैक पेबल्स (काले चिकने पत्थर) को एक-एक करके सजाकर रखें. Dining Room 9. कैंडल लाइट डिनर के लिए टेबल सजाते समय सिल्क टेबल क्लॉथ का इस्तेमाल करें. 10. ज़ाहिर है, कैंडल लाइट डिनर के लिए टेबल डेकोरेशन में कैंडल्स की अहम् भूमिका होगी. अतः अट्रैक्टिव कैंडल होल्डर्स में कैंडल रखकर टेबल का मेकओवर करें, लेकिन बहुत ज़्यादा कैंडल्स लगाने की ग़लती न करें. 11. डायनिंग टेबल को रोमांटिक टच देने के लिए इस पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेर दें. आप चाहें तो पानी से भरे कांच के बाउल में भी गुलाब की पंखुड़ियां डालकर इसे डायनिंग टेबल पर रख सकती हैं. और भी पढ़ें: 30+ स्मार्ट आइडियाज़ बाथरूम को हेल्दी और ख़ूबसूरत बनाने के लिए (30+ Smart Tricks For A Sparkling Clean And Beautiful Bathroom)

Share this article