बनें पार्टी परफेक्ट: 10 चीज़ें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें (10 Wardrobe Essentials Every Woman Should Own)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अचानक किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो ज़्यादातर महिलाएं परेशान हो जाती हैं और समझ नहीं पातीं कि उन्हें क्या पहनना चाहिए. ऐसी एमरजेंसी (Wardrobe Essentials) के लिए अपने वॉर्डरोब में ये 10 चीज़ें ज़रूर रखेंः
* टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ी, जैसे कांजीवरम, बनारसी आदि, इनका क्रेज़ कभी कम नहीं होता.
* अच्छी फिटिंग वाला डल गोल्ड, सिल्वर या रेड ब्लाउज़, ये क्लासी नज़र आता है और ज़्यादातर साड़ियों के साथ मैच भी हो जाता है.
* अच्छी फिटिंग वाला गाउन इवनिंग पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है इसलिए इसे भी अपने पार्टी कलेक्शन में ज़रूर रखें.
* फ्लोरलेंथ अनारकली भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है इसलिए अपने कलेक्शन में एक मॉडर्न अनारकली ड्रेस ज़रूर रखें.
* व्हाइट कलर का सलवार-कमीज़, इसे आप किसी भी पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं. व्हाइट आउटफ़िट के साथ क्लासी हैंगिंग ईयररिंग बहुत सूट करते हैं.
* एलबीडी यानी लिटिल ब्लैक ड्रेस पार्टी के लिए ऑल टाइम फेवरेट ऑप्शन है. अपने पार्टी कलेक्शन में लिटिल ब्लैक ड्रेस रखना न भूलें.
* अच्छी फिटिंग वाली जींस, इसे आप एम्बेलिश्ड टॉप के साथ पार्टी में भी पहन सकती हैं.
* व्हाइट शर्ट या व्हाइट टॉप, इसे आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से पहन सकती हैं.
* ब्लैक ड्रेस की तरह ब्लैक साड़ी भी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
* व्हाइट साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.