यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)
5) स्पोर्ट्स ब्रा स्पोर्ट्स ब्रा नॉन-पैडेड और नॉन-अंडरवायर्ड होती है, इसकी स्ट्रैप्स चौड़ी होती हैं. छोटे और मीडियम ब्रेस्ट के लिए स्पोर्ट्स ब्रा बेस्ट होती है. बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं एक्सरसाइज़ के दौरान इसे अपनी नॉर्मल ब्रा के ऊपर पहन सकती हैं ताकि ब्रेस्ट को सपोर्ट और प्रोटेक्शन मिल सके. 6) डेली वेयर ब्रा डेली वेयर ब्रा नॉन पैडेड और फुल कप होती है. ये कंफर्टेबल होती हैं इसलिए इसे सभी महिलाएं पहन सकती हैं. डेली वेयर ब्रा को आप रोज़ पहने जाने वाले कपड़ों के साथ पहन सकती हैं. हां, बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़ों के साथ डेली वेयर ब्रा न पहनें. 7) ट्यूब टॉप ब्रा ट्यूब टॉप ब्रा स्ट्रैपलेस और नॉन-पैडेड होती है. छोटे से लेकर मीडियम ब्रेस्ट वाली महिलाएं ट्यूब टॉप ब्रा पहन सकती हैं. ट्यूब टॉप ब्रा को आप टी-शर्ट, जिम वेयर, स्ट्रैपलेस पार्टी वेयर के साथ पहन सकती हैं. 8) पुशअप ब्रा पुशअप ब्रा पैडेड होती है तथा स्ट्रैप्स के साथ और स्ट्रैपलेस भी होती है. छोटे और मीडियम ब्रेस्ट वाली महिलाएं जिन्हें क्लीवेज की ज़रूरत होती है, उनके लिए पुशअप ब्रा बेस्ट ऑप्शन है. पुशअप ब्रा को आप पार्टी ड्रेसेज़ के साथ पहन सकती हैं.यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप हर ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं (Top 10 Latest Blouse Designs For Special Occasions)
9) ड्रेस अप ब्रा ड्रेस अप ब्रा लेसी, डेमी-कप और नॉन पैडेड होती है. छोटे और मीडियम बस्ट वाली महिलाएं ड्रेस अप ब्रा पहन सकती हैं. ड्रेस अप ब्रा में बहुत ज़्यादा सपोर्ट नहीं होता इसलिए इसे कुछ घंटों के लिए ही पहना जा सकता है. आप इसे हनीमून के दौरान या ड्रेसी फीलिंग के लिए पहन सकती हैं. 10) डेमी-कप ब्रा डेमी-कप ब्रा पैडेड ब्रा अंडरवायर सपोर्ट के साथ मिलती है. छोटे से लेकर मीडियम बस्ट वाली महिलाएं डेमी-कप ब्रा पहन सकती हैं. डेमी-कप ब्रा को रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल और इनफॉर्मल कपड़ों के साथ पहना जा सकता है. ये ब्रा भी हैं ज़रूरी कुछ ब्रा ऐसी भी होती हैं, जिन्हें ख़ास मौकों पर पहना जा सकता है. ऐसी ब्रा की जानकारी भी आपको होनी चाहिए. * मेटर्निटी ब्रा मेटर्निटी ब्रा फुल कप और नॉन पैडेड होती है. ब्रेस्ट फीड यानी स्तनपान कराने वाली माओं के लिए मेटर्निटी ब्रा सही विकल्प है. मेटर्निटी ब्रा को आप नॉर्मल इनफॉर्मल वेयर के साथ पहन सकती हैं. * मल्टीवेयर ब्रा मल्टीवेयर ब्रा को आप 5 तरह से पहन सकती हैं- नॉर्मल स्ट्रैप्स, स्टैपलेस, हॉल्टरनेक, क्रॉस स्ट्रैप और ऑफ शोल्डर. ये ब्रा फुल कप, पैडेड और अंडरवायर्ड होती है. मीडियम से लेकर बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं मल्टीवेयर ब्रा पहन सकती हैं. 5 तरह के विकल्प आपको इस ब्रा को कई तरह से पहनने का मौक़ा देते हैं. मल्टीवेयर ब्रा को आप हर तरह के पार्टी वेयर, फॉर्मल व ऑफिस वेयर के साथ पहन सकती हैं. मल्टीवेयर ब्रा को अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें, ये आपके बहुत काम आएगी.5 तरह से स्टाइल करें अपनी व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स, देखें वीडियो:
https://youtu.be/k73i-6cxEHE
Link Copied