Close

10 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स (10 Trendy Hairstyles)

हेयर स्टाइल से आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं इसलिए हम आपको बता रहे हैं 10 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स. अब हर दिन नज़र आइए न्यू और स्पेशल.  ट्रेडिशनल लुक * आगे से बालों का दो सेक्शन लें. * दोनों सेक्शन के बालों की वन साइडेड सागर चोटी बनाएं. * पीछे के बाल का बन बना लें. * दोनों सागर चोटी को बन पर लपेटकर बन को कवर कर लें. 3 फ्रेंच रोल विद ट्विस्ट * आगे से बाल का एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों को ट्विस्ट करते हुए फ्रेंच रोल बना लें. * रोल बड़ा बनाना चाहती हैं, तो हेयर स्टफिंग यूज़ करें. * आगे के छोड़े हुए बाल को ट्विस्ट करें और उसके किनारे का फिंगर रोल या रिंग्स बनाकर फ्रेंच रोल के टॉप पर पिनअप कर लें. 2 फ्लावर ब्यूटी * एक कान से शुरू करते हुए सागर चोटी बनाएं. * सागर चोटी आगे और पीछे के बाल लेते हुए बनाएं. * कान तक सागर चोटी गूंथने के बाद पूरी चोटी सादी ही बनाएं या खजूर चोटी बनाएं. * छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें. 8 फैमिली ओकेज़न * कान से कान तक मांग निकालकर चित्रानुसार फ्रंट वन साइडेड सागर चोटी बनाएं. * टॉप के बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और हल्का-सा पफ देते हुए पीछे पिनअप कर लें. * पूरे बालों की चोटी बनाएं और बन बनाकर पिनअप कर लें. * आगे की चोटी को भी बन पर लपेट लें. 9 फॉर स्पेशल ओकेज़न * साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं. * साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें. * दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं. * पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें. * फूलों से सजाएं. Featured रेड कारपेट लुक * आगे और पीछे से बालों का एक सेक्शन छोड़कर बालों को बैक कॉम्बिंग करें. * टॉप पर बड़ा-सा बन बना लें. अगर आपके बाल बड़े नहीं हैं, तो आप आर्टिफिशियल बन लगाकर अपने बालों से उसे कवर कर सकती हैं. * अब साइड पार्टिंग करें और बालों को ट्विस्ट करते हुए बन पर पिनअप कर लें. * पीछे के बालों को भी ट्विस्ट कर लें या चोटी बना लें और बन पर पिनअप कर लें. 10 कॉलेज टाइम * पूरे बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें. * बीच-बीच में से बाल का पतला-पतला सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें. * बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें. * ये क्विक स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों पर ख़ूबसूरत लगती है. 6 प्रिंसेस लुक * आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें. * इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें. * अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें. * चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें. 4 फॉर यंग गर्ल्स * आगे से बालों का एक सेक्शन अलग करें. इसे बैक कॉम्बिंग करके पफ बनाएं. * दोनों कान के पास से बालों का एक सेक्शन लेकर लूज़ वन साइड सागर चोटी बनाएं. * नीचे की फ्रेंच चोटी बनाएं. 7 नॉटेड रिंग्स * दोनों साइड से कान के पास से बाल के पतले-पतले दो सेक्शन लें. * बाल के सेक्शन को पकड़कर दूसरे सेक्शन से नॉट जैसा बनाते जाएं. इससे रिंग्स जैसा लुक आएगा. * दूसरी तरफ़ भी ऐसे ही नॉट्स बनाएं. * दोनों तरफ़ के बालों को पीछे एक साथ करके पिनअप कर लें. बाकी के बालों को ऐसे ही छोड़ दें. 5  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/