Link Copied
Happy Birthday: देखिए अर्जुन कपूर के बचपन की 10 अनदेखी तस्वीरें (10 Rare Pictures of Arjun Kapoor)
फिल्म 'इशकज़ादे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले यंग, फिट और डैशिंग एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज 33 साल के हो गए हैं. 26 जून 1985 को अर्जुन का जन्म मुंबई के चेंबूर में हुआ था. बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे अर्जुन कपूर फिल्मों में आने से पहले 140 किलो के हुआ करते थे, लेकिन सलमान खान के मार्गदर्शन में अर्जुन ने न सिर्फ़ अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया, बल्कि अपनी पहली फिल्म से पहले ही करीब़ 50 किलो वज़न भी कम कर लिया. अर्जुन ने 'इशकज़ादे', 'गुंडे', 'टू स्टेट्स', 'तेवर', 'की एंड का', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन किया है. अर्जुन जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में नज़र आएंगे.
बात करें अर्जुन की पर्सनल लाइफ की, तो वो एक अच्छे बेटे और अच्छे भाई का फर्ज़ बखूबी निभा रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 'बाबा' के नाम से बुलाए जाने वाले अर्जुन कपूर के जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं अर्जुन की 10 अनदेखी तस्वीरें...
यह भी पढ़ें: पुरुषों में होते हैं महिलाओं वाले 10 गुण