Close

10 रेन सेफ रूल्स (10 Rain Safe Rules)

Safe Rules मॉनसून (Monsoon) का मौसम आ गया है, लेकिन क्या आपने अपने घर को मॉनसून प्रूफ बनाने की तैयारी कर ली है. यदि नहीं, तो यहां पर बताए गए इन टिप्स (Tips) को अपनाएं और अपने घर को बनाएं रेन प्रूफ. 1 घर के किसी कमरे में यदि पानी का रिसाव हो रहा है, तो उसे रोकने के लिए रबर लाइनिंग का प्रयोग करें. 2. पानी के लीकेज को प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर व्हाइट सीमेंट से बंद करें. 3. बरसात शुरू होने से पहले घर की बाहरी दीवारों पर डैम्प प्रूफर के साथ वॉटर प्रूफ पेंट लगाएं, ताकि दीवारों पर काई न जमने पाए. Safe Rules 4. फर्श की सफ़ाई के लिए फिनाइल का इस्तेमाल करें. या एंटीसेप्टिक क्लीनर से फर्श की सफ़ाई करें. 5. घर के मेन डोर पर पैर पोश या मोटा कपड़ा रखें, ताकि गंदे व गीले पैरों से फर्श मैला न हो. और भी पढ़ें: बरसात में घर की रिपेयरिंग कराते समय रखें इन 24 बातों का ख़्याल (Take Care Of These 24 Things While Keeping House Repair In Monsoon) 6. घर की नमी दूर करने के लिए जब भी बारिश बंद हो, तो तुरंत खिड़की-दरवाज़े खोल दें. ऐसा करने से घर की दीवारें नमी से बची रहेंगी. 7. भारी बरसात के कारण अगर घर की दीवारें भीतर से भीग गई हैं, तो उस हिस्से पर घर के भीतर से सिल्वर फॉयल लगाएं. Safe Rules 8. घर के भीतर लगे पौधों को बाहर रखें. इससे पौधों को प्राकृतिक पानी की आपूर्ति होगी और घर भी खुला-खुला रहेगा. 9. इस मौसम में चप्पल जूते घर के भीतर नहीं, बल्कि बाहर रखें. 10. घर की छत पर कहीं भी पानी जमा न होने दें. इससे पानी का रिसाव घर के अंदर हो सकता है. और भी पढ़ें:  इन 10 टिप्स से करें मॉनसून में घर का मेकओवर (10 Decor Tips To Give Your Home A Monsoon Makeover)

Share this article