इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें(8 Pics Of Taimur Ali Khan That Broke The Internet)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जिसकी मां करीना कपूर ख़ान हों और पापा सैफ़ अली ख़ान, उसका ख़ास होना तो लाज़मी है. जी हां, हम बात रहे हैं तैमूर अली ख़ान की. बॉलीवुड की स्टाइल दिवा करीना के बेटे तैमूर अली ख़ान बिल्कुल अपनी मां के नक्शे-क़दम पर चल रहे हैं. अपनी मां की तरह ही तैमूर भी जहां जाते हैं, सबका ध्यान स़िर्फ और स़िर्फ उनकी तरफ़ होता है.
पिछले साल दिसंबर में जन्में तैमूर अली ख़ान इतनी छोटी उम्र में ही मीडिया के चहेते व इंटनेट सेंसेशन बन चुके हैं. जब भी वे अपनी मां या आया के साथ घर से बाहर निकलते हैं, उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर्स की लाइन लग जाती है. और जैसे ही वे पिक्चर्स इंटरनेट पर आती हैं, उन्हें वायरल होते देर नहीं लगती. हमारे रीडर्स को भी तैमूर की पिक्चर्स बहुत पसंद आती हैं. ख़ास उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए हम तैमूर के जन्म से लेकर अब तक की कुछ ख़ास व क्यूट पिक्चर्स पेश कर रहे हैं. ताकि आप इस प्यारे से छोटे नवाब को इत्मीनान से निहार सकें.
जन्म के बाद की तस्वीरकरीना द्वारा शेयर की गई पिक्चरकरीना के साथ तुषार के बेटे के जन्मदिन पर पहुंचे तैमूरनानी बबिता से मिलने पहुंचे तैमूरदादी शर्मिला पटौदी के घर पहुंचे तैमूरस़फेद कुर्ते मेंहसंते हुए