Close

सीखें लिपस्टिक लगाने के 10 नए रूल्स (10 Lip Makeup Trends You Will Be Obsessed With In 2018)

लिपस्टिक के शेड से लेकर उसे लगाने का तरीका भी लिप मेकअप में बहुत मायने रखता है. यदि आप सही लिपस्किट नहीं लगातीं, तो आपका लुक बिगड़ सकता है. आइए, हम आपको बताते हैं लिपस्टिक लगाने के 10 न्यू रूल्स. Lip Makeup Trends 2018 लिपस्टिक के ये शेड्स हैं पॉप्युलर लिप मेकअप में इस साल फुशिया पिंक, डार्क पर्पल, बरगंडी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैक करंट, रेड जैसे बोल्ड एंड ब्राइट कलर्स पॉप्युलर हैं. लिप मेकअप में ग्लॉस का भी ख़ूब प्रयोग किया जा रहा है. रेग्युलर लिप मेकअप * रेग्युलर लिप मेकअप के लिए पिंक, पीच जैसे नैचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें. ये आपको यंग और फ्रेश लुक देंगे. * नैचुरल लुक के लिए लाइट कलर का या ट्रांसपेरेंट लिप ग्लॉस लगाएं. * लाइट ब्राउन, मोव कलर्स भी डेली मेकअप में ट्राई किए जा सकते हैं. * रेग्युलर मेकअप के लिए यदि ब्राइट लिपस्टिक अप्लाई कर रही हैं, तो आई मेकअप लाइट रखें.
यह भी पढ़े: कैसे चुनें सही फाउंडेशन?
पार्टी लिप मेकअप * रेड लिप्स फिर से ट्रेंड में लौट आए इसलिए ख़ास मौ़के पर आप भी रेड कलर की लिपस्टिक लगाना न भूलें. रेड कलर की ख़ासियत है कि ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है इसलिए आप दोनों में इसे ट्राई कर सकती हैं. * आउटफिट के कॉन्ट्रास्ट कलर की लिपस्टिक लगाना आजकल फैशन में है, जैसे ऑरेंज के साथ पिंक, ग्रीन के साथ पर्पल आदि. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई करें. * पार्टी मेकअप के लिए डार्क पर्पल, स्ट्रॉबेरी, ब्लैक करंट जैसे बोल्ड कलर्स ट्राई करें. * हाई फैशन पार्टीज़ के लिए ब्लैक लिपस्टिक भी ट्राई की जा सकती है. * यदि आई मेकअप स्मोकी कर रही हैं, तो लिप मेकअप न्यूड ही रखें. इसके लिए या तो ट्रांसपेरेंट लिप ग्लॉस लगाएं या फिर लाइट पिंक या पीच कलर की लिपस्टिक लगाएं. * विंटर सीज़न में ऑरेंज, पिंक, मरून कलर की ग्लिटरी लिपस्टिक भी अप्लाई कर सकती हैं. * ग्लैमरस लुक के लिए ब्रॉन्ज़, डल गोल्ड जैसे मेटालिक शेड्स भी ट्राई किए जा सकते हैं. * पेस्टल शेड्स जैसे ऑलिव ग्रीन, लेमन यलो, लाइट पर्पल शेड्स भी पार्टी मेकअप के लिए ट्राई किए जा सकते हैं. * ग्लैमरस लुक के लिए टू टोन लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं यानी दोनों होंठों पर अलग-अलग शेड या होंठों के बीच में अलग कलर या फिर किनारों पर अलग शेड भी लगा सकती हैं.
यह भी पढ़े: 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए
[amazon_link asins='B075ZZTXXQ,B01NCQW9MF,B06XQVZVX5,B073YSQF7J' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='26c1914a-10a8-11e8-b14c-03508f64a1c8']

Share this article