यह भी पढ़े: कैसे चुनें सही फाउंडेशन?
पार्टी लिप मेकअप * रेड लिप्स फिर से ट्रेंड में लौट आए इसलिए ख़ास मौ़के पर आप भी रेड कलर की लिपस्टिक लगाना न भूलें. रेड कलर की ख़ासियत है कि ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है इसलिए आप दोनों में इसे ट्राई कर सकती हैं. * आउटफिट के कॉन्ट्रास्ट कलर की लिपस्टिक लगाना आजकल फैशन में है, जैसे ऑरेंज के साथ पिंक, ग्रीन के साथ पर्पल आदि. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई करें. * पार्टी मेकअप के लिए डार्क पर्पल, स्ट्रॉबेरी, ब्लैक करंट जैसे बोल्ड कलर्स ट्राई करें. * हाई फैशन पार्टीज़ के लिए ब्लैक लिपस्टिक भी ट्राई की जा सकती है. * यदि आई मेकअप स्मोकी कर रही हैं, तो लिप मेकअप न्यूड ही रखें. इसके लिए या तो ट्रांसपेरेंट लिप ग्लॉस लगाएं या फिर लाइट पिंक या पीच कलर की लिपस्टिक लगाएं. * विंटर सीज़न में ऑरेंज, पिंक, मरून कलर की ग्लिटरी लिपस्टिक भी अप्लाई कर सकती हैं. * ग्लैमरस लुक के लिए ब्रॉन्ज़, डल गोल्ड जैसे मेटालिक शेड्स भी ट्राई किए जा सकते हैं. * पेस्टल शेड्स जैसे ऑलिव ग्रीन, लेमन यलो, लाइट पर्पल शेड्स भी पार्टी मेकअप के लिए ट्राई किए जा सकते हैं. * ग्लैमरस लुक के लिए टू टोन लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं यानी दोनों होंठों पर अलग-अलग शेड या होंठों के बीच में अलग कलर या फिर किनारों पर अलग शेड भी लगा सकती हैं.यह भी पढ़े: 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए
[amazon_link asins='B075ZZTXXQ,B01NCQW9MF,B06XQVZVX5,B073YSQF7J' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='26c1914a-10a8-11e8-b14c-03508f64a1c8']
Link Copied