यह भी पढ़ें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक (25 Stylish Bridal Blouse Designs Every Bride Must Try)
4) कॉर्सेट ब्लाउज़ (Corset Saree Blouse) साड़ी को नॉर्मल ब्लाउज़ के साथ पहनकर आपको सिंपल लुक ही मिलेगा. ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ पहनें. कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लुक देता है. साथ ही आप कॉर्सेट ब्लाउज़ को जीन्स या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. कॉर्सेट ब्लाउज़ की तरह ही आप साड़ी के साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. ये ब्लाउज़ आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देगा. 5) नेहरू कॉलर ब्लाउज़ (Nehru Collar Saree Blouse) ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है और ये बहुत ख़ूबसूरत नज़र आता है. अगर आप लंबी और पतली हैं, तो आप पर नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा. पतली और लंबी महिलाओं को अपने कलेक्शन में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ ज़रूर रखना चाहिए. 6) कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ (Cold Shoulder Saree Blouse) आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ भी बहुत पॉप्युलर हो गए हैं. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट नज़र आते हैं. आप भी यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ यानी शोल्डर कट ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.यह भी पढ़ें: 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़: 13 स्टनिंग लुक्स ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के (13 Best Designer Blouse: 13 Stunning Looks Of Ye Hai Mohabbatein Actress Divyanka Tripathi)
7) कॉलर नेक ब्लाउज़ (Collar Neck Saree Blouse) कॉलर नेक ब्लाउज़ की ख़ासियत ये है कि ये आपको कॉर्पोकेट लुक भी दे सकता है और फेस्टिव लुक भी. कॉलर नेक ब्लाउज़ बहुत ही क्लासी और एलिगेंट दिखता है इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें. 8) स्लीवलेस ब्लाउज़ (Sleevless Saree Blouse) अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें. 9) चोली कट ब्लाउज़ (Choli Cut Saree Blouse) हर साड़ी के लिए अलग से ब्लाउज़ सिलवाया ही जाए, ये ज़रूरी नहीं. अगर आपके पास कोई ख़ूबसूरत चोली है, जो आपकी किसी साड़ी से मैच होती है, तो आप अलग से ब्लाउज़ सिलवाने के बजाय उस साड़ी के साथ चोली पहनें. आप चाहें तो अपनी हैवी साड़ी के लिए चोली कट ब्लाउज़ सिलवा भी सकती हैं.यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)
10) डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ (Designer Neck Saree Blouse) ब्लाउज़ का नेक डिज़ाइन यदि ख़ूबसूरत है, तो इससे साड़ी की सुंदरता और भी निखर जाती है इसलिए ब्लाउज़ सिलवाते समय उसके नेक डिज़ाइन पर ख़ास ध्यान दें. आजकल मार्केट में रेडीमेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिल जाते हैं. यदि आपको नेक डिज़ाइन सिलेक्ट करने में परेशानी हो रही हो, तो आप रेडीमेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी ख़रीद सकती हैं. Photo Courtesy- Triveni Sareesयह भी पढ़ें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के (35 Stylish Blouse: 35 Awesome Looks Of ‘Ye Hai Mohabbatein’ Actress Anita Hassanandani)
5 अलग-अलग स्टाइल में साड़ी पहनना सीखें, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y
Link Copied