फूड मेकओवर के लिए यदि आपके पास समय नहीं है, तो मिनटों में कैसे करें फूड मेकओवर आइए जानते हैं
1. स्पाइसी रेसिपीज़ के मेकओवर के लिए बारीक़ कटे प्याज़ का इस्तेमाल करें.
2. चाट का मेकओवर करने के लिए बारीक़ सेव का इस्तेमाल करें.
3. गार्निशिंग के लिए पुदीने का यूज़ कर सकते हैं, लेकिन इसके पत्तों का काटने की ज़रूरत नहीं है.
4. मीठे पकवान को पलभर में गार्निश करनेे के लिए केसर बेस्ट ऑप्शन है.
और भी पढ़ें: तड़का मार के.. (Tadka Maar Ke…)
5. गरम-गरम रोटी, परांठा, तंदूरी रोटी आदि पर बटर का पीस रखकर मेकओवर कर सकती हैं.
6. नॉनवेज डिश को अनियन या टोमैटो रिंग से गार्निश करें.
7. कद्दूकस किए हुए नारियल से पोहा, उपमा, साबूदाने की खिचड़ी आदि का मेकओवर करें.
8. छाछ, दही जैसे खट्टी चीज़ों को गार्निश करने के लिए पुदीने की पत्तियों का यूज़ करें.
9. नींबू का रस और उसके स्लाइस से भी फूड मेकओवर कर सकते हैं.
10. दही और छाछ को गार्निश करने के लिए जीरा पाउडर और काले नमक का यूज़ करें.
और भी पढ़ें: 10 फूड डेकोरेशन आइडियाज़ (10 Food Decoration Ideas)