Close

पार्टनर को रोमांचित करेंगे ये 10 हॉट किसिंग टिप्स (10 Hot Kissing Tips For Your Partner)

सेक्स लाइफ को रोमांच बनाए रखने के लिए किस यानी चुंबन काफ़ी मायने रखता है. पर सेक्स एक्सपर्ट्स की मानें तो बहुत-से पार्टनर्स अच्छे किसर नहीं होते, जिससे उनके पार्टनर्स को वह रोमांच महसूस नहीं होता, जो एक अच्छे किसर से होता है. आपका पार्टनर इस रोमांच से वंचित न रह जाए, इसलिए हम लाएं हैं, कुछ हॉट किसिंग टिप्स.
Hot Kissing 1. सबसे पहली बात यह कि एक किसर हमेशा किस करने से पहले अपने पार्टनर से पूछता है. ‘क्या मैं आपको किस कर सकता हूं’ जैसा वाक्य न स़िर्फ आपके पार्टनर का मूड बनाता है, बल्कि उसकी सहमति आपके किस के अनुभव को बेहतरीन बना सकती है. अपनी पूरी इंटेन्स फीलिंग्स के साथ किया गया किस पार्टनर के रोम-रोम को महका जाता है. 2. एक अच्छा किसर बनने के लिए आपको अपने लिप्स हमेशा हाइड्रेटेड रखने होंगे. सॉफ्ट लिप्स से किस करने का जो रोमांच है, वो ड्राई लिप्स से बिल्कुल नहीं. ड्राई लिप्स आपके पार्टनर का अच्छा खासा मूड बिगाड़ सकते हैं, इसलिए किस करने से पहले ध्यान रखें कि आपके लिप्स सॉफ्ट हों. 3. एक अच्छा किसर अपने पार्टनर को स़िर्फ किस नहीं करता, बल्कि कभी उसकी नाज़ुक कमर को पकड़ता है, तो कभी उसके प्यारे से चेहरे को चूमता है, तो कभी उसकी गर्दन पर उंगलियों से खेलता है. आप भी ये सब ट्राई करें. 4. सॉफ्ट लिप्स की ही तरह किस करने के लिए महकती सांसें भी बहुत मायने रखती हैं. अगर आपके मुंह से बदबू आती है, तो उसका उपाय कीजिए. किस करने से पहले इलायची या कोई माउथ फ्रेशनर खाएं. याद रखें आपकी महकती सांसें पार्टनर को बहका सकती हैं. तो क्यों न इस बेहतरीन ट्रिक को आज ही आज़माएं. 5. अच्छे किसर पार्टनर के सिर को हल्का-सा टेढ़ाकर करके किसर करते हैं. ऐसा करने से दोनों के लिए ही किसिंग काफ़ी इंट्रेस्टिंग हो जाती है. सीधे लिप्स से किस रकने की बजाय पहले गालों को किस करें, फिर माथे को फिर लिप्स पर जाएं. ऐसा करने से पार्टनर रिस्पेक्ट फील करता है. यह भी पढ़ें: सेफ सेक्स के 20 + असरदार ट्रिक्स Hot Kissing यह भी पढ़ें: सेक्स से जुड़े टॉप 12 मिथ्सः जानें हक़ीकत क्या है यह भी पढ़ें: 7 टाइप के किस: जानें कहां किसिंग का क्या होता है मतलब? 6. हमेशा याद रखें कि किस एक तरफ़ा नहीं होता, इसमें दोनों का ही इंवॉल्वमेंट बेहद ज़रूरी है. स़िर्फ एक किस करे और दूसरा स़िर्फ बुत बना रहे, तो उस किस में पैशन नहीं आएगा. अगर आपका पार्टनर भी उसी इंटेन्स फीलिंग्स के साथ किस करेगा, तभी दोनों उसे एंजॉय कर पाएंगे. 7. किसिंग बातचीत जैसी होनी चीहिए. जब एक पार्टनर स्लो हो जाए, तो दूसरे को फास्ट होना चाहिए. फिर यह एक ऐक्ट नहीं, बल्कि सेक्सुअल कंवर्ज़ेशन लगेगा. 8. अगर आप किसर करने पर आमादा है, पर पार्टनर अपना मुंह इधर-उधर कर रहा है, तो समझ जाइए कि वो अभी तैयार नहीं. इसके अलावा अगर वो अपने लिप्स को टाइट बंद करके रखे हुए है, तो भी कोशिश न करें, क्योंकि एक अच्छा किसर बिना पार्टनर की सहमति के कभी ज़बरदस्ती नहीं करता. 9. हर किसी को अलग तरह की किसिंग पसंद आती है. किसी को फोर्सफुल किस अच्छा लगता है, तो किसी को सॉफ्ट और स्मूद. आपके पार्टनर की पसंद के अनुसार आप चुनें, अपनी टाइप की किस. 10. आमतौर पर किस की शुरुआत हमेशा स्लो और स्मूद होनी चाहिए. अपने लिप्स को इंटरलॉक करें और एक-दूसरे को अपने होने के एहसास से रूबरू कराएं. बहुत ज़्यादा टंग का इस्तेमाल कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता, इसलिए लिप्स को अपना काम करने दीजिए. एक-दूसरे के प्यार में खो जाने के लिए किसिंग से ख़ूबसूरत भला क्या हो सकता है. अपनी मैरिड लाइफ को और ज़्यादा रोमांचक बनाए रखने के लिए किसिंग को एक लैंग्वेज की तरह इस्तेमाल करें.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: नवविवाहितों के लिए 20 सेक्स रूल्स

Share this article