यह भी पढ़ें: 10 उबटन सर्दियों में रूखी त्वचा को बनाते हैं नर्म-मुलायम और ख़ूबसूरत
चंदन चंदन का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर निखार लाने के साथ ही चंदन पिंपल्स से भी निजात दिलाता है. टमाटर स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही टमाटर इसे जवां और खिली-निखरी बनाने में भी मदद करता है. हल्दी हल्दी का पेस्ट लगाने से रिंकल्स, डार्क सर्कल?और दाग़-धब्बों से तो छुटकारा मिलता ही है. साथ ही ये चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशां को भी कम करता है. बादाम बादाम को गरम पानी में भिगोएं. फिर इसका छिलाक निकालकर सुखा लें और पाउडर बनाकर रख लें. अब रोज़ाना इसमें थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं, ये बेहतरीन क्लींज़र का काम करता है. आप इस पाउडर को फेस पैक में भी इस्तेमाल कर सकती हैं.यह भी पढ़ें: झुर्रियों से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा, अपनाएं 15+ जादुई उपाय
[amazon_link asins='B00PCD21HK,B00O8O14QS,B0079Z22GE,B001BOAIHO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1b07ba9c-0bd9-11e8-b71d-fb1d2fc78ffe']
Link Copied