'जब वी मेट' फिल्म में करीना कपूर का गीत का किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ. आज भी दर्शक गीत के किरदार को भूले नहीं हैं. करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' में करीना के बोले हुए डायलॉग्स आज भी लड़कियों की ज़ुबान पर हैं. आइए, हम आपको जब वी मेट फिल्म की गीत यानी करीना कपूर के बोले हुए 10 मशहूर डायलॉग्स याद दिलाते हैं. आप हमें बताइए कि इनमें से आपका फेवरेट डायलॉग कौन सा है.
![Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From 'Jab We Met' Film](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/jab-we-met-kareena-kapoor.png)
1) मैं अपनी फेवरेट हूं!
2) बचपन से ही ना… मुझे शादी करने का बहुत क्रेज है बाय गॉड!
3) सिखणी हूं मैं भटिंडा की, कोई डाउट मत रखना दिल में!
![Shahid Kapoor Kareena Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/jabwemet4-1585915605.jpg)
4) जब कोई प्यार में होता है, तो सही ग़लत नहीं होता.
5) अब तो मेरा हाथ छोड़ दो, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं.
6) कुत्ते, उल्लू के पट्ठे…. यू बास्टर्ड… साले सुअर की औलाद… तुझे क्या लगा, तू मुझे छोड़ देगा तो मैं ज़िंदगीभर तड़पती रहूंगी? कमीने कीड़े पड़ेंगे तेरे ऊपर, कुत्ते की मौत मरेगा… और मरने के बाद नरक की आग में तू जाएगा … तेरी मां की…!!!
![Shahid Kapoor Kareena Kapoor from film jab we met](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/jabwemet3-1585915598.jpg)
7) क्योंकि ये मेरा फेवरेट गेम है, ज़िंदगी! जैसे लोगों का होता है ना बैडमिंटन, क्रिकेट, मेरा भी है, ज़िंदगी!
8) जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में, उसे वही मिलता है.
![Shahid Kapoor Kareena Kapoor on cycle from film jab we met](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/50386826-800x600.jpg)
9) आप जो ये सब बोल रहे हैं, इसके पैसे चार्ज करते हैं या मुफ्त का ज्ञान है? क्योंकि चिल्लर नहीं है मेरे पास…!
10) भाई साहब, आप कन्विंस हो गए हैं या मैं और बोलूं?
![Kareena Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/04_10_2016-kareena.jpg)
'जब वी मेट' फिल्म की 'गीत' करीना कपूर के ये डायलॉग भी हैं मशहूर
* बताओ तुम्हें मैं कैसी लगती हूं? अच्छी लगती हूं? फट्टाक? मस्त? अगर तुम मुझे लाइक करते हो, तो मेरी सिस्टर को भी लाइक करोगे! रूप, मेरी कज़िन, बिल्कुल मेरे जैसी है.
* आदित्य, ये मेरी बहन है रूप. रूप, ये आदित्य है. तुझे इसके साथ भाग के शादी करनी है.
![Shahid Kapoor Kareena Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/Screenshot_567_8486621.jpg)
क्या आप जानते हैं कि 'जब वी मेट' फिल्म के डायलॉग खुद इम्तियाज अली ने लिखे हैं और उनके लिखे ये डायलॉग आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं. क्या आपको 'जब वी मेट' फिल्म की 'गीत' यानी करीना कपूर के और कोई डायलॉग याद आ रहे हैं? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.