Close

इन 10 टिप्स से करें मॉनसून में घर का मेकओवर (10 Decor Tips To Give Your Home A Monsoon Makeover)

बरसात का मौसम मन में रोमानी एहसास तभी जगाता है, जब घर का लुक और डेकोर भी रोमांटिक हो. घर को मॉनसून सेफ बनाने और रोमांटिक लुक देने के लिए ट्राई करें ये स्मार्ट ट्रिक्स. मॉनसून में अपने घर को फ्रेश और रोमांटिक लुक देने के लिए अपनी क्रिएटिविटी और ब्राइट कलर्स का जमकर इस्तेमाल करें, इसके लिए- Decor Tips 1 अपने प्लेन सोफा को कलरफुल कुशन्स से सजाएं. 2. घर को फ्रेश और ब्राइट लुक देने के लिए रेड, ग्रीन, यलो, ऑरेंज, पर्पल जैसे ब्राइट कलर के डेकोर एक्सेसरीज़ का प्रयोग करें. 3. लिविंग रूम की एक दीवार पर ब्राइट कलर का मनपसंद डिज़ाइन वाला वॉलपेपर लगाएं. Home Decor Tips 4. हैवी परदों की बजाय पॉलिएस्टर, नॉयलॉन जैसे हल्के फैब्रिकवाले ब्राइट कलर के परदों ख़रीदें. मॉनसून में इन्हें धोना-सुखाना आसान होता है. Decor Tips 5. बरसात में घर को गंदा होने बचाने के लिए के लिए दरवाज़े के बाहर वायबे्रंट और फंकी कलरवाले डोरमेट रखें. और भी पढ़ें: कुशन से करें आशियाने का मेकओवर (Decorate Your Home With Attractive Cushions) Decor Tips 6. बरसात के मौसम में घर में सीलन की दुर्गंध आती है. इस दुर्गंध को दूर करने के लिए सेंटेड कैंडल जलाएं. 7. मॉनसून में अपने लिविंग रूम को ख़ास लुक देने के लिए वहां पर ब्राइट कलर का बीन बैग रखें. Decor Tips 8. मॉनसून में अपने घर को बनाएं ‘ग्रीन होम’. लिविंग रूम के एक कोने को इंडोर प्लॉन्ट्स से सजाएं. Decor Tips 9. ताज़े फूलों को फ्लॉवर वॉश में लगाकर अपने बोरिंग से दिखनेवाले लिविंग रूम को दें एक ख़ास लुक. ताज़े फूल न केवल आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि इनकी भीनी-भीनी ख़ुशबू आपके मूड को भी फ्रेश कर देगी. 10 गीले रेनकोट और छाते को रखने के लिए कलरफुल बास्केट रखें. और भी पढ़ें: बरसात में घर की रिपेयरिंग कराते समय रखें इन 24 बातों का ख़्याल (Take Care Of These 24 Things While Keeping House Repair In Monsoon)

          - पूनम शर्मा

Share this article