यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब पहली बार मांग में भरा सिंदूर (First Sindoor Looks Of 10 Bollywood Actresses)
2) पेयर शेप बॉडी के लिए चुनें ये ब्राइडल लहंगा: यदि आपकी बॉडी पेयर शेप की है यानी आपके कमर के ऊपर का हिस्सा तो शेप में है, लेकिन कमर के नीचे का हिस्सा काफ़ी हैवी होता है, ख़ासकर हिप्स, तो आप शादी का लहंगा चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान: * फ्लेयर आपके बॉडी को बैलेंस करेगा. आप फ्लेयर्ड, पैनल वाले या ए लाइन का सिलेक्शन करें, लेकिन ध्यान रखें कि आपके लहंगे में ज़्यादा वॉल्यूम ना हो. * स्लिम वेस्ट को हाइलाइट करें. लो वेस्ट लहंगा पहनें. ब्लाउज़ पर ज़्यादा फोकस करें. हैवी वर्क और वॉल्यूमवाला ब्लाउज़ आपको बैलेंस्ड लुक देगा. इससे पूरा अटेंशन आपके लोअर बॉडी पार्ट की बजाय अपर बॉडी पार्ट पर ही रहेगा. * केप लहंगा, डीप नेक, स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट हैं. * लहंगे के लिए शिफॉन, जॉर्जेट, पॉलिस्टर जैसे सॉफ्ट फैब्रिक का सिलेक्शन करें, क्योंकि हैवी या स्टिफ फैब्रिक का लहंगा आपके लोअर बॉडी पार्ट को और हैवी लुक देगा. * फिगर को बैलेंस लुक देने के लिए फुल स्लीव की चोली पहनें या शोल्डर को पैडेड करवा लें. 3) पेटाइट यानी परफेक्ट शेप बॉडी के लिए चुनें ये ब्राइडल लहंगा: यदि आपकी बॉडी पेटाइट शेप यानी परफेक्ट शेप में है, तो आप शादी का लहंगा चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान: * लेकिन स्लिम फिट लहंगा आप पर ज़्यादा ख़ूबसूरत लगेगा. * बड़े मोटिफ और हैवी दुपट्टा का इस्तेमाल न करें. इससे आपका स्लिम फिगर कवर हो जाएगा. * ए लाइन लहंगा के साथ हॉल्टर नेक चोली आप पर ख़ूबसूरत लगेगी. * गोल्डन हिंटवाले ब्राइट कलर्स का सिलेक्शन करें. * स्ट्रैपी, हाई नेक, बोट नेक, ऑफ शोल्डर, डीप बैक- चोली के साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. * हाइट थोड़ी ज्यादा दिखानी हो तो वर्टिकल डिज़ाइन वाली एम्ब्रॉयडरी का चुनाव करें.यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)
4) स्किनी ब्राइड्स यानी दुबली-पतली दुल्हन के लिए चुनें ये ब्राइडल लहंगा: स्किनी ब्राइड्स यानी स्लिम-लंबी ब्राइड्स, जिनके बॉडी में कोई शेप ही न हो, उन्हें शादी का लहंगा चुनते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए: * लहंगे को ख़ूब सारा वॉल्यूम दें. इससे आपकी पर्सनैलिटी को ग्रेस मिलेगा. * ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें, जो आपकी बॉडी को थोड़ा कर्व दे. शिफॉन, पॉली क्रैप या सैटिन फैब्रिक से बचें. * जामदानी, बनारसी, ब्रोकेड, टसर सिल्क, कोसा सिल्क जैसे फैब्रिक स्किनी महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं. * आपका मिड बॉडी पार्ट ही आपका असेट है, उसे हाइलाइट करने के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें. * लंबी चोली का चुनाव करने से बचें. इससे आप और भी दुबली नज़र आएंगी. * डीप नेक चोली सिलवाएं. हाई नेकलाइन और लंबी स्लीव का चुनाव कभी न करें. * दुपट्टा लंबा होना चाहिए. 5) रेक्टैंग्युलर शेप बॉडी के लिए चुनें ये ब्राइडल लहंगा: रेक्टैंग्युलर यानी जिसके शोल्डर और हिप्स की चौड़ाई एक जैसी हो, ऐसी दुल्हन को शादी का लहंगा चुनते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए: * ए लाइन लहंगा का सिलेक्शन करें. रफल्ड लेयर्ड चोली आपके शेप को बैलेंस लुक देगी. * हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें या फिर चोली लंबी होनी चाहिए. * दुपट्टे को इस तरह ड्रेप करें कि आपकी कमर दिखाई न दे या आप चाहें तो बेल्ट भी पहन सकती हैं. * स्लीवलेस या स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं. * लिनन, कॉटन जैसे सॉफ्ट फैब्रिक आपके बॉडी शेप के लिए बेस्ट हैं.यह भी पढ़ें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक (25 Stylish Bridal Blouse Designs Every Bride Must Try)
दुल्हन के लहंगे का रंग चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान: 6) सांवली दुल्हन के लिए चुनें इस रंग का लहंगा: ब्लू, पीच, पिंक, वाइन, डल गोल्ड, ऑलिव, ऑरेंज, रेड कलर्स आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करेंगे. बहुत ज़्यादा शाइन से बचें. भड़कीले रंगों से बचें. 7) गोरी दुल्हन के लिए चुनें इस रंग का लहंगा: वैसे तो आप कोई भी कलर सिलेक्ट कर सकती हैं. सॉफ्ट पेस्टल शेड्स सिलेक्ट करें. पीच, पिंक, एक्वा, सॉफ्ट ग्रीन और ब्लू के शेड्स आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे. रेड कलर भी आप पर ख़ूबसूरत लगेगा. 8) गेहुंआ रंग की दुल्हन के लिए चुनें इस रंग का लहंगा: एमराल्ड ग्रीन, रूबी रेड, रिच ज्वेल टोन, ऑरेंज, रस्ट, नेवी ब्लू, फिरोज़ी ब्लू इनमें से आप कोई भी कलर्स सिलेक्ट कर सकती हैं. पेस्टल कलर्स से बचें. इससे आपका कॉम्प्लेक्शन और डार्क नज़र आ सकता है. दुल्हन की हाइट के अनुसार ऐसे चुनें ब्राइडल लहंगा: 9) कम हाइटवाली दुल्हन के लिए चुनें ऐसा ब्राइडल लहंगा: * हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें. इससे आप लंबी नज़र आएंगी. * सिंगल टोन लहंगा सिलेक्ट करें. * शॉर्ट चोली और हाई हील भी आपके लिए बेस्ट हैं. * शरारा लहंगे का सिलेक्शन बिल्कुल न करें, इससे आपकी हाइट और शॉर्ट नज़र आएगी. 10) लंबी दुल्हन के लिए चुनें ऐसा ब्राइडल लहंगा: * आप लकी हैं. लहंगा आपकी हाइट पर और भी ख़ूबसूरत लगेगा. * आपको हील्स पहनने की ज़रूरत नहीं. लहंगे की लेंथ भी हील्स तक ही रखें. * लॉन्ग चोली आप पर ग्रेसफुल लगेगी. * चौड़े बॉर्डर का लहंगा सिलेक्ट करें. * हाई नेकलाइन अच्छी लगेगी. आगे-पीछे दोनों ओर से डीप नेक भी अच्छा लगेगा.5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y
Link Copied