हमारी इंडस्ट्री में ऐसे स्टार्स है, जो आज लक्ज़री लाइफ जीते हैं, मेहनताने के तौर पर एक फिल्म में काम करने के लाखों-करोड़ों रुपये लेते हैं, पॉश एरिया में रहते हैं, महंगी गाड़ियों में घूमते हैं, शानदार जीवन का आनंद लेते हैं, लेकिन एक वक्त था, जब उन्हें मेहनताने के तौर पर गिने-चुने रूपये ही मिलते थे. पर आज फिल्म की कमाई में अपना शेयर लेकर करोड़ों कमा रहे हैं. आज हम आपके कुछ पसंदीदा सितारों की पहली सैलरी के बारे में बता रहे हैं-
- अमिताभ बच्चन
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन आज मेहनताने के तौर एक फिल्म में काम करने के करोड़ों रूपये लेते हैं, पर क्या आप उनकी पहली तनख्वाह के बारे में जानते हैं. यदि नहीं तो हम आपको बताते है. उनकी पहली तनख्वाह मात्र ५०० रूपये थी. दरअसल फिल्मों में एंट्री करने से पहले अमिताभ बच्चन कोलकाता की एक शिपिंग कंपनी में काम करते थे और उनकी मासिक तनख्वाह ५०० रूपये थी.
2. अक्षय कुमार
आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर में से एक हैं, जिनकी एक साल में ३-४ फ़िल्में रिलीज़ होती हैं. ये फिल्म इतनी अच्छी होती हैं कि दर्शक उन्हें देखने के लिए सिनेमा हॉल तक खीचें चले आते हैं. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकाक के एक होटल में वेटर और शेफ का काम करते थे. इस काम के लिए उन्हें केवल १५०० रूपये मिलते थे.
3. शाहरूख खान
बॉलीवुड में रोमांस के किंग के नाम से फेमस शाहरुख़ खान ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फर्स्ट सैलरी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी पहली तनख्वाह केवल ५० रूपये थे. इन रुपयों से उन्होंने आगरा जाने के लिए ट्रेन का टिकट ख़रीदा, क्योंकि वे आगरा का ताज महल देखना चाहते थे.
4. आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने लगान, तारे ज़मीं पर, पीके, ३ इडियट्स जैसी ब्लॉकस्टर्ड़ फिल्मों में लीड रोल अदा किया है. लेकिन एक्टर के तौर पर काम करने से पहले आमिर ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है. असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर पहली बार इस काम के लिए उन्हें १०० रूपये मिले थे.
5. प्रियंका चोपड़ा
ब्यूटी क्वीन प्रियंका चोपड़ा के पेरेंट्स डॉक्टर थे, लेकिन प्रियंका की रूचि कभी भी मेडिसिन में नहीं थी. मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतने के बाद प्रियंका को जो असाइनमेंट मिला उससे प्रियंका को मेहनताने के तौर पर ५००० रूपये मिले और ये रूपये लाकर प्रियंका ने अपनी मम्मी को दिए संभालकर रखने के लिए.
6. रितिक रोशन
रितिक रोशन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था. एक इंटरव्यू में अपनी सैलरी का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें मेहनताने के तौर पर १०० रूपये मिले थे, जिसे उन्हें टॉय कार खरीदने में खर्च कर दिए थे.
7. रोहित शेट्टी
बॉलीवुड के नंबर वन डायरेक्टर और सबका ऑल टाइम फेवरेट रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाडी के होस्ट हैं रोहित शेट्टी. उन्हें बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म देने वाली मशीन हैं. रोहित शेट्टी ने सिंघम, सिम्बा, चैन्नई एक्सप्रेस जैसी बहुत सारी हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने से पहले वह फिल्म डायरेक्टर कुकू कोहली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते थे और आपको जानकार हैरानी होगी कि उनकी पहली सैलरी मात्र ३५ रूपये थी.
8. रणदीप हुड्डा
सबरजीत, हाईवे, बागी ३ जैसी फिल्मों में काम करने वाले रणदीप हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के चाइनीज़ रेस्टोरेंट में काम करते थे. उस रेस्टोरेंट में रणदीप डिलीवरी बॉय का काम करते थे, जहां एक घंटे के ५०० रूपये मिलते थे.
9. सोनम कपूर
स्टार किड होने के कारण सोनम कपूर को फिल्मों में ज़्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा फिर भी फिर भी अपने करियर के आरंभिक दिनों में सोनम ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया, जिसके लिए उन्हें मंथली ३००० रूपये मिले, लेकिन आज एक्टर के तौर पर १.५ करोड़ रूपये चार्ज करती है.
10. सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है. आज सलमान खान अपनी एक-एक फिल्म का मेहनताना करोड़ों में चार्ज करते हैं. इतना अधिक चार्ज करने वाले इस सुपरस्टर की पहली सैलरी मात्र ७५ रूपये थी. ये सैलरी उन्हें ताज होटल के किसी शो में ग्रुप में डांस करने पर मिली थी. हालांकि ये काम उन्होंने फन के लिए किया था. लेकिन बाद में उन्हें मज़ा आने लगा.