आंखें दिल का आईना होती हैं इसलिए लबों से ज़्यादा आंखें बोलती हैं. बात जब इश्क़ की हो, तो आंखें दिल की ज़ुबां बन जाती हैं, इसीलिए बॉलीवुड फिल्मों में आंखों की ख़ूबसूरती पर कई गाने बने हैं. यहां पर हम आपको बॉलीवुड के 10 ऐसे रोमांटिक गाने दिखा और सुना रहे हैं, जो आपको उन आंखों की याद दिला देंगे, जो आपके दिल के बहुत करीब हैं. आप भी अपने प्यार को याद करके सुनिए ख़ूबसूरत आंखों पर बने बॉलीवुड के ये 10 रोमांटिक गाने और हमें कमेंट करके बताइए कि आपको सबसे अच्छा कौन-सा गाना लगता है.
![Bollywood Romantic Songs Based On Beautiful Eyes](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/10-Bollywood-Romantic-Songs-Based-On-Beautiful-Eyes.jpg)
1) आंखों की गुस्ताख़ियां माफ़ हों - फिल्म हम दिल दे चुके सनम
2) आंखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं - फिल्म ओम शांति ओम
3) तेरे नैना बड़े दगाबाज़ रे - फिल्म दबंग 2
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हेयर स्टाइल आज भी भूले नहीं होंगे आप (Most Iconic Hairstyles Of Bollywood Actresses)
4) सुरीली अंखियों वाले सुना है तेरी अंखियों में - फिल्म वीर
5) कत्थई आंखों वाली एक लड़की - फिल्म डुप्लीकेट
6) तेरे मस्त-मस्त दो नैन - फिल्म दबंग
7) तेरे नैना हंस दिए - फिल्म चांदनी चौक टु चाइना
8) तेरी काली अंखियों से जिंद मेरी जागे - फिल्म माय नेम इज़ खान
9) ये काली-काली आंखें - फिल्म बाज़ीगर
10) आंखों ने तुम्हारी - फिल्म इश्क़ विश्क
आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबां - फिल्म हासिल