Close

Good News! बॉलीवुड के वो 10 सेलेब्स जिन्होंने सोशल मीडिया पर अनाउंस की अपनी प्रेग्नेंसी की खबर (10 Bollywood Celebs Who Announced Their Pregnancy News On Social Media)

सेलिब्रिटी कपल के लिए आजकल प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करना चर्चा का विषय बन गया है.  पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड कपल्स ने अपने परिवार बढ़ने यानी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के दिलचस्प तरीके अपनाए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया बॉलीवुड कपल्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां पर वे अपने फैंस, वेल-विशेर्स और मीडिया के साथ अपनी गुड न्यूज़ को शेयर कर सकते हैं. दिलचस्प बात है कि कपल अनाउंसमेंट करते समय मनमोहक संदेश और क्यूट पिक्स भी शेयर कर सकते हैं.

  1. अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
Anushka Sharma-Virat Kohli

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली में आने वाले नए मेहमान के आगमन की घोषणा की. कपल ने अपनी क्यूट फोटोज के साथ कैप्शन लिखकर यह अनाउंसमेंट की. अनाउंसमेंट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अनुष्का अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही है. यह सेलिब्रिटी कपल फर्स्ट टाइम पैरेंट बनने जा रहा है. इसलिए कैप्शन दिया है, " और फिर, हम तीन! जनवरी 2021 तक आ रहा है." तस्वीर में अनुष्का ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है और विराट  ग्रे टी-शर्ट और सफेद पैंट में दिख रहे हैं.  कपल ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी. और इस तरह से शादी के ढाई साल बाद कपल ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज़ शेयर करने के लिए फोटोज और कैप्शन शेयर किए.

2. करीना कपूर खान-सैफ अली खान

Kareena Kapoor Khan-Saif Ali Khan

हाल ही में सैफ अली ने पत्नी करीना कीसेकंड प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  लेकिन करीना कपूर ने अपनी पहली प्री और पोस्ट प्रेग्नेंसी के समय भी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना को एयरपोर्ट पर चुनरी से बेली को कवर करते हुए देखा गया था, बस तभी से उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें मीडिया की सुर्खियां बन गई और अटकलों का सिलसिला महीनों तक चलता रहा. आखिर में सैफ खान ने मीडिया को भेजे एक बयां में खुलासा करते हुए करीना के गर्भवती होने की घोषणा की. सैफ ने लिखा, "मैं और मेरी पत्नी यह घोषणा करना चाहेंगे कि हम दिसंबर में अपने पहले बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं. हम अपने शुभचिंतकों को उनके आशीर्वाद और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और उनके धैर्य के लिए प्रेस को भी धन्यवाद देना चाहते हैं."

3. शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

Shahid Kapoor-Mira Rajput

बॉलीवुड के मोस्ट लवेब्ले कपल में से एक शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट को अपने इंस्टाग्राम अपने फैंस और वेल विशेर्स के साथ शेयर किया था. गुड न्यूज़ को शेयर करते समय उन्होंने अपनी पहली बेटी मीशा की फोटो शेयर की. इस पोस्ट में बेटी मीशा के कुछ बैलून ड्रॉ किये गए हैं और कैप्शन लिखा, जल्द ही "बिग सिस्टर" बनने वाली है.

4. नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी सहाय

Neil Nitin Mukesh-Rukmini Sahay

नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने भी बेटी नूरवी के आगमन की ख़ुशी को बड़े दिलचस्प अंदाज़ में की. नील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सारस के साथ अच्छे की  फोटो शेयर करते हुए लिखा"अब हम तीन हो जाएगें." ३६ वर्षीय नील ने ट्विटर पर भी अपनी बेटी क आने की अनाउंसमेंट शेयर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "रुक्मणि और मुझे, हमारी डार्लिंग डॉटर के आने की घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस को रहा है. पूरी मुकेश फैमिली बेटी के आने से बहुत खुश है. भगवान  की कृपा से माँ और बेटी दोनों ठीक हैं."

5. शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

Shilpa Shetty-Raj Kundra

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट किया। शादी के तुरंत बाद शिल्पा का मिसकैरेज हो गया था. लेकिन इस बार शिल्पा ने अपने फैंस के इस ख़ुशी को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट किया, "सभी की जिज्ञासाओं को दूर करते हुए बताना चाहते है कि हमारे फैमिली में अडिशनल मेंबर आने वाला है. हम अपने जीवन के इस बेहद खूबसूरत दौर में सभी से आशीर्वाद चाहते हैं. ” शिल्पा शेट्टी ने 2009 में कुंद्रा से शादी की और उन्हें वर्ष 2012 में एक बेबी बॉय को जन्म दिया.

6. लिसा हेडन-डिनो लालवानी

Lisa Hayden-Dino Lalwani

बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने पूरी बोल्डनेस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. लिसा अपने बिजनेसमैन मंगेतर डिनो लालवानी के साथ साल २०१६ में एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गई और उनकी प्रेग्नेंसी की खबर तुरंत शादी होते ही दूर  हो गई.  लिसा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप को कैरी करते हुए बिकनी में अपनी पोज देते हुए फोटो पोस्ट की. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन दिता, "विनम्र शुरुआत."

7. सेलिना जेटली-पीटर हाग

Celina Jaitley-Peter Haag

सेकंड टाइम जब सेलिना जेटली ट्विन्स के साथ प्रग्नेंट हुई तो उन्होंने बिकनी में एक  खूबसूरत फोटो शूट कराया और इस फोटो शूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन फोटोज़ में वह बीच पर बिकनी में बेबी बंप के साथ पोज़ देती दिखाई दे रही है. अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में शेयर करते हुए लिखा, " वह और उसके पति पीटर हाग पहले तो चौंक गए थे, लेकिन  जल्द ही ख़ुश हो गए जब उन्हें पता चला कि वे दोबारा जुड़वा बच्चों के साथ गर्भवती हैं"

8. ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan-Abhishek Bachchan

जब से ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की, तभी से मीडिया और फैंस उनसे फैमिली के बारे पूछने लगे. आख़िरकार ऐश्वर्या और अभिषेक के पहले बच्चे होने की अटकलें लगने लगी. शुरूआती दिनों में ऐश्वर्या अनेक अवसरों पर अपनी प्रेग्नेंसी को मीडिया से छिपा रही थी, यकीन बाद में बेबी बंप दिखने के बाद उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अनाउंस किया कि उनकी बहू गर्भवती है. उन्होंने ट्वीट किया, "वह जल्द ही ग्रैंड-फादर बनने जा रहे हैं, क्योंकि उनकी बहू उम्मीद से हैं.

9. ईशा देओल-भरत तख्तानी

Isha Deol-Bharat Takhtani

ईशा देयोल ने अपनी प्रेग्नेंसी की बहुत एन्जॉय किया. शॉपिंग से लेकर गोद भराई के सेलिब्रेशन तक और प्रेग्नेंसी फोटोशूट से लेकर ग्रीस के बेबीमून तक. इन सब सेलिब्रेशन की तस्वीरें ईशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की. उसके बाद माँ हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल की प्रेग्नेंसी अनाउंस की. हेमा मालिनी द्वारा अनाउंस किया जाने के बाद  पति भरत तख्तानी ने ट्विटर पर पिता बनने की अपनी खुशी साझा की.

10. जेनेलिआ डिसूजा-रितेश देशमुख

Genelia D'Souza-Ritesh Deshmukh
Mumbai: Actor Riteish Deshmukh along with his wife Genelia D'Souza during Arpita Khan's marriage reception in Mumbai, on November 21, 2014. (Photo: IANS)

जेनेलिया ने रितेश और खुद की इस एक प्यारी-सी तस्वीर के साथ ट्विटर पर अपनी दूसरी गर्भावस्था की घोषणा की. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “धन्यवाद गॉड, मुझे आशीर्वाद देने के लिए.

और भी पढ़ें: अनुष्का-करीना से लेकर समीरा-नेहा तक- बॉलीवुड की इन 12 एक्ट्रेसेस ने बड़े खूबसूरत अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (From Anushka-Kareena To Samira-Neha- These 12 Bollywood Actresses Flaunted Their Baby Bumps In Style)

Share this article