Close

बॉलीवुड के ये 10 स्टार्स जिनकी चैरिटी के बारे में नहीं जानते होंगे आप? (10 Most Charitable Celebrities You May Not Know About)

Most Charitable Bollywood Celebrities

बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो स्टार्स बनने के बाद आम लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हम यहां पर बता रहे हैं ऐसे कुछ स्टार्स के बारे में-

1. सलमान खान

Salman Khan

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं, जो बेबस और लाचार लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए सलमान बीइंग ह्यूमन नाम से एक एनजीओ चलाते हैं, जिसमें वे उन कैदियों की मदद करते हैं, जिन्होंने अपनी सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे कैदियों के लिए वे रोज़गार व ज़रूरत की अन्य चीज़ें मुहैया कराते हैं. इसके अलावा वे गरीम बच्चों के लिए पैसे भी डोनेट करते हैं.

2. अक्षयकुमार

Akshay Kumar बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी अपनी दरियादिली के लिए कम लोकप्रिय नहीं है. मुद्दा चाहे लड़कियों के अधिकारों का हो या फिर किसानों व सैनिकों की मदद करने का, वे हमेशा उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. इनके लिए वे पहल भी कर चुके हैं. सामाजिक मुद्दों से वे दिल खोलकर जुड़ते हैं और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. साथ ही स्पोर्टस को भी बढ़ावा देते हैं.

3. शाहरूख ख़ान

Shahrukh khan बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाहरूख ख़ान असल ज़िंदगी में भी किसी बादशाह से कम नहीं है. अपनी दरियादिली के कारण आज भी वे अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरूख ख़ान गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपनी स्वर्गीय मां के नाम से एक ट्रस्ट चलाते हैं. यह ट्रस्ट बेसहारा लोगों की सहायता करने के साथ-साथ लोगों को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराता है. वे फिल्म जगत के ऐसे स्टार हैं, जो दिव्यांगों के लिए भी चैरिटी करते हैं. सोशल वर्क करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

4. प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा देशभर के अनेक गांवों में ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं. वह युनिसेफ की वैश्‍विक सद्भावना दूत हैं और दुनियाभर के उत्पीड़ित बच्चों के लिए काम करती हैं

4. दिया मिर्जा

Diya mirza भले ही दिया मिर्जा एक्टिंग के क्षेत्र में सफल न हो पाईं हो, लेकिन सोशल वर्क की वजह से हमेशा से लोकप्रिय रही हैं. वे कई एनजीओ से जुड़ी हुई हैं, जो कैंसर और एड्स जैसे रोगों से ग्रस्त लोगों की मदद करती हैं. इसके अलावा वे वन्य जीवों का बचाने के लिए पेटा संस्था से भी जुड़ी हुई हैं.

5. ऐश्‍वर्या राय

Aishwarya Rai

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्‍वर्या राय बच्चन को सोशल वर्क करना बहुत अच्छा लगता है. वे अपने नाम से एक एनजीओ चलाती हैं, जो गरीब व लाचार लोगों को ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराती हैं. उन्होंने अपनी आंखें भी बहुत पहले ही आई बैंक ऑफ एसोसिएशन को डोनेट कर दी थी और लोगों को भी इस सोशल कॉज़ के लिए प्रेरित करती हैं

6. राहुल बोस

Rahul Bose पेशे से इंजीनियर राहुल बोस का सिक्का भले ही बॉलीवुड में नहीं चल पाया हो, लेकिन सामाजिक कार्यों करने में अन्य सेलेब्स की तुलना में उनसे पीछे नहीं हैं. वर्ष 2004 में आए सुनामी के दौरान वे पीड़ितों की मदद की आगे आए. इतना ही नहीं आज शिक्षा के क्षेत्र में काम करने और प्रोत्साहन देनेवाली कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं, जो गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देते हैं.

7. विद्या बालन

Vidya balan मिशन मंगल, कहानी, डर्टी पिक्चर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से विद्या बालन ने सबको प्रभावित किया है. वे स्वच्छता अभियान के लिए कैंपेन करती है. वे ऐसी संस्थाओं के लिए काम करती हैं,जो बच्चों को शिक्षा और रोज़गार दिलाने में मदद करती हैं. इसके अलावा वे इंटरनेशनल संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं.

8. अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन भी उन सेलेब्स में से एक हैं, जो ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वे समय-समय पर किसानों की मदद करते रहते हैं. वे पल्स पोलियो, स्वच्छता अभियान, सेव टाइगर और युनिसेफ जैसी संस्ताओं से जुड़े हुए हैं.

9. शबाना आजमी

Shabana Azmi एक्टिंग करने के साथ-साथ शबाना आजमी ने एक एनजीओ की शुुरुआत की. इस एनजीओ के द्वारा वे गरीब छात्रों की मदद करती हैं. ग्रामीण महिलाओं के लिए सिलाई मशीन और कपड़े की व्यवस्था करती हैं.

और भी पढ़ें: Viral Video: आयुष्मान खुराना ने कहा, जिसे दर्द होता है असल में मर्द वही होता है (Viral Video: Ayushman Khurana Recite A Poem On International Men’s Day Gentleman Kise Kehte Hain)

– पूनम नागेंद्र शर्मा

Share this article