10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पहना सब्यसाची मुखर्जी का शादी का जोड़ा (10 Bollywood Brides Who Wore Sabyasachi Mukherjee Outfits On Their Wedding Day)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड की दुल्हन स्क्रीन की तरह ही अपनी शादी में भी सबसे खूबसूरत नज़र आना चाहती हैं इसलिए बॉलीवुड दुल्हन का लुक सुर्ख़ियों में रहता है. बॉलीवुड ब्राइड्स की शादी का जोड़ा तैयार करने के लिए फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) काफी मशहूर हैं. फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का तैयार किया हुआ शादी का जोड़ा इतना खूबसूरत होता है कि कोई भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. बॉलीवुड ब्राइड्स जिनकी हाल ही में शादी हुई है, उनमें से अधिकतर एक्ट्रेस की शादी का जोड़ा फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने ही तैयार किया है. आइए, हम आपको बताते हैं उन बॉलीवुड ब्राइड्स का वेडिंग लुक, जिनकी शादी का जोड़ा फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया है.
1) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुईं और इसकी सबसे बड़ी वजह थी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ग्रांड शादी, ढेर सारे रिसेप्शन और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वेडिंग लुक. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के कपड़े फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए. आप भी देखिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के खूबसूरत आउटफिट्स.
2) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने यूं तो अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस से दो अलग रीति-रिवाज़ से शादी की, लेकिन प्रियंका ने अपनी इंडियन वेडिंग सेरेमनी में फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का हैंडमेड डिज़ाइनर रेड ब्राइडल लहंगा पहना था. इस सुर्ख लाल ब्राइडल लहंगे की ख़ासियत ये थी कि फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इसे ख़ास प्रियंका चोपड़ा की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया था. आप भी देखिए प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग लुक.
3) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
बॉलीवुड की मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट सम्राट विराट कोहली की शादी भी खूब सुर्ख़ियों में रही. अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी में फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का तैयार किया हुआ वेडिंग लहंगा पहना. इतना ही नहीं, अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के अन्य वेडिंग फंक्शन के लिए भी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कपड़ों का ही चुनाव किया. आप भी देखिए अनुष्का शर्मा का ब्राइडल लुक.
4) विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपनी शादी का जोड़ा फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी से ही तैयार करवाया. विद्या बालन ने जब अपनी शादी में फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिज़ाइन की हुई सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी, तो उनकी खूबसूरती में जैसे चार चांद लग गए. विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की शादी की फोटोग्राफ्स भी सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की गईं.
5) बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
बंगाली बाला बिपाशा बसु का वेडिंग लुक भी खूब पसंद किया गया. बिपाशा बसु ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग का वेडिंग लहंगा पहना था. फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने ही बिपाशा बसु की शादी का जोड़ा तैयार किया था. बिपाशा बसु की शादी की ये तस्वीरें आपको भी ज़रूर पसंद आएंगी.
6) सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
पटौदी परिवार की राजकुमारी सोहा अली ख़ान अपनी शादी के दिन कौन-सा ब्राइडल लहंगा पहनेंगी, इसके बारे में जानने के लिए सभी लोग बेताब थे. जब इतने ख़ास परिवार की बेटी की शादी हो, तो शादी का जोड़ा भी खास और खूबसूरत ही होना चाहिए. सोहा अली ख़ान ने भी बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस की तरह अपनी शादी का जोड़ा तैयार करने की ज़िम्मेदारी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी को ही दी. आप भी देखिए सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू का वेडिंग लुक.
7) असिन (Asin)
अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में ख़ास जगह बना चुकी एक्ट्रेस असिन की शादी की तस्वीरें आज भी लोगों को याद हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने जब माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी की, तो उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुईं. असिन की शादी का जोड़ा भी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया.
8) सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)
एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने जब क्रिकेटर ज़हीर ख़ान से शादी की, तो उनका वेडिंग लुक भी बहुत पसंद किया गया. सागरिका घाटगे की शादी का जोड़ा भी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया.
9) अमृता पुरी (Amrita Puri)
फिल्म काय पो चे की एक्ट्रेस अमृता पुरी ने भी अपनी शादी में फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा तैयार किया गया शादी का जोड़ा पहना था.
10) आमना शरीफ (Amna Sharif)
एक्ट्रेस आमना शरीफ ने जब फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर से प्रड्यूसर बने अमित कपूर से शादी की, तो उनकी शादी की ख़बर की तरह ही उनका वेडिंग लुक भी सुर्ख़ियों में था. आमना शरीफ की वेडिंग ड्रेस भी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने ही तैयार किया था.