Link Copied
10+ बेस्ट समर फैशन टिप्स (10+ Best Summer Fashion Tips)
तपती गर्मी में मिस सन शाइन कहलाने के लिए पहनिए समर स्पेशल आउटफिट्स (Best Summer Fashion Tips) और एक्सेसरीज़. आपको ट्रेंड सेटर बनाने के लिए हम आपको बता रहे हैं समर स्पेशल फैशन टिप्स. तो बस,ट्राई कीजिए ये फैशन टिप्स और बन जाइए सुपर स्टाइलिश.
* समर में अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर के आउटफिट ज़रूर रखें. समर में व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, लखनवी सूट, अनारकली, साड़ी, शर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउज़र आदि ट्राई किए जा सकते हैं.
* इस समर में सदाबहार ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन फैशन में होगा, आप भी ये कॉम्बिनेशन ज़रूर ट्राई करें. व्हाइट कलर के साथ पिंक, यलो, ऑरेंज, लैंवेंडर, ऑलिव ग्रीन जैसे पेस्टल कलर्स का कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छा लगता है.
* समर के लिए प्रिंट सिलेक्ट करते समय फ्लोरल प्रिंट को प्राथमिकता दें, क्योंकि ये समर में बहुत ख़ूबसूरत लगता है. इसके अलावा चेक्स, स्ट्राइप्स, ज्योमैट्रिक प्रिंट्स भी ट्राई किए जा सकते हैं.
* समर में कंफर्टेबल कपड़े अच्छे लगते हैं इसलिए बहुत ज़्यादा फिटिंग वाले कपड़े न पहनें. शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कॉटन टी-शर्ट, पलाज़ो, लॉन्ग कुर्ती, प्लीटेड स्कर्ट, व्हाइट शर्ट या लिनेन जैकेट, एसिमिट्रिकल टॉप, कॉटन साड़ी आदि समर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
ये भी पढ़ेंः करीना कपूर के अंदाज़ में पहनें सलवार-कमीज़
* इवनिंग पार्टी के लिए शिफॉन, जॉर्जेट रॉ सिल्क की वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर वाली शॉर्ट ड्रेस या मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं.
* गोल्ड की तरह ही इस सीज़न में पार्टी वेयर में सिल्वर कलर भी ख़ूब पसंद किया जा रहा है. आप भी समर में सिल्वर कलर की पार्टी वेयर ड्रेस पहन सकती हैं.
* वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं, तो गोल्ड व सिल्वर कलर ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा ऑलिव ग्रीन, पिंक, पीच जैसे पेस्टल कलर कलर की अनारकली, लहंगा-चोली, ट्रेडिशनल गाउन या साड़ी भी पहन सकती हैं.
* समर में मिनिमल लुक फैशन में रहेगा इसलिए हैवी एम्ब्रॉयडरी, डार्क कलर से बचें, समर में लाइट कलर के लाइट वेट पार्टी वेयर पहनें.
* अपना अलग स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं, तो लेयरिंग को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं. रेग्युलर कुर्ता, टॉप, टी-शर्ट, शर्ट, जीन्स, पलाज़ो, स्कर्ट आदि के साथ स्टोल, स्कार्फ, कॉटन जैकेट पहनकर आप सबसे अलग और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
* समर में पेस्टल कलर की शीयर ड्रेसज़ अच्छी लगती हैं. ग्लैमरस लुक के लिए आप भी शीयर यानी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं, लेकिन ऐसे आउटफिट्स तभी पहनें जब आपका फिगर अच्छा हो. भारी शरीर वाली महिलाओं को शीयर ड्रेसेज़ पहनने से बचना चाहिए.
* अगर आप समर में शादी करने जा रही हैं, तो अपने वेडिंग कलर्स में गोल्ड, सिल्वर और पेस्टल कलर्स को प्राथकिता दें. अपने वेडिंग कलेक्शन में लहंगा-चोली, साड़ी, शरारा, अनारकली, गाउन आदि को शामिल करें.
ये भी पढ़ेंः व्हाइट कलर में सेलेब्रिटीज़ की तरह दिखने के स्टाइल ट्रिक्स