ब्रेकफास्ट में बनाएं 5 हेल्दी-टेस्टी पराठे, देखें वीडियो:
https://youtu.be/S7omzQV7wNU 3. दाल परांठा: रात की बची हुई दाल को आटे में मिलाएं. नमक, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, 2 टीस्पून तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंधें. परांठा बेलकर गरम तवे पर थोड़ा-सा तेल/घी लगाकर सेंक लें. दही और चाय के साथ गरम-गरम सर्व करें. 4. पोहा: कम ऑयल में बना पोहा खाने में बहुत टेस्टी होता है. पैन में तेल गरम करके राई, हरी मिर्च, करीपत्ते का छौंक लगाएं. प्याज़ और हल्दी पाउडर डालकर भून लें. भिगोया हुआ पोहा और नमक डालकर 1-2 मिनट ढंककर पकाएं. नींबू का रस और हरा धनिया मिलाकर सर्व करें. और भी पढ़ें: हेल्दी टिफिन आइडियाज़ (Healthy Tiffin Ideas) 5. मेथी थेपला: हेल्दी ब्रेकफास्ट के तौर पर आप मेथी थेपला भी खा सकते हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान है. गेहूं के आटे में थोड़ी-सी मेथी, अजवायन, नमक, लालमिर्च पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें. पतली-पतली रोटी बेलें. थोड़ा-सा तेल लगाकर सेंक लें. 6. नमकीन सेमिया: बोरिंग सुबह में यदि चटपटे स्वाद का तड़का लगाना चाहते हैं, तो नमकीन सेमिया भी ट्राई कर सकते हैं. पैन में तेल गरम करके सेमिया भूनकर अलग रखें. बचे हुए तेल में अजवायन और प्याज़ डालकर भून लें. सेमिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर पकाएं. पानी के सूखने पर आंच से उतार लें. 7. उत्तपम: इडली के घोल को नॉनस्टिक पैन में डालें. घी लगाकर दोनों तरफ़ से सेंक लें. चाहें तो प्याज़ और टमाटर भी डाल सकते हैं. 8. इडली: इडली के घोल को चिकनाई लगे इडली मोल्ड में डालकर 12-15 मिनट तक पकाएं. नारियल चटनी के साथ सर्व करें. 9. साबूदाना खिचड़ी: पैन में तेल गरम करके जीरा, हरी मिर्च और करीपत्ते का छौंक लगाए. 1 उबला आलू, नमक, मूंगफली पाउडर और भिगोया हुआ साबूदाना डालकर 5 मिनट तक पकाएं और सर्व करें. 10. दलिया: अपने स्वाद के अनुसार दलिया को आप चाहें तो मीठा या नमकीन बना सकते हैं. मीठा बनाने के लिए दूध में दलिया मिलाकर पकाएं. गाढ़ा होने पर शक्कर पाउडर और मिक्स ड्रायफ्रूट्स मिलाकर 1-2 मिनट तक पकाकर खाएं. और भी पढ़ें: कुकिंग की ये 9 टेक्नीक्स बनाएंगी आपके खाने को टेस्टी (These 9 Techniques Will Make The Food Tasty)- देवांश शर्मा
Link Copied