Close

10 ब्यूटी टिप्स मिनटों में निखारते हैं ख़ूबसूरती (10 Beauty Tips Every Woman Must Know)

ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. 10 ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) मिनटों में निखारते हैं ख़ूबसूरती और आप यदि ये ब्यूटी टिप्स ट्राई करेंगी, तो आप मिनटों में पा सकती हैं एक नया निखार. मिनटों में ख़ूबसूरत निखार पाने के लिए आप भी ये ईज़ी ब्यूटी टिप्स (Easy Beauty Tips) ज़रूर ट्राई करें. Beauty Tips for Woman ये 10 ब्यूटी टिप्स मिनटों में निखारेंगे आपकी ख़ूबसूरती 1) आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रोज़ाना एक ग्लास गाजर का रस पीएं. 2) ख़ूबसूरत स्किन के लिए जई, शहद, और दही को एक साथ मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धोएं. 3) सॉफ्ट होंठों के लिए धनिया पत्ती को पीसकर होंठों पर हल्के हाथों से मालिश करें. इससे होंठ गुलाबी होते हैं. 4) एड़ियों का कालापन हटाने के लिए नींबू के छिलकों पर थोड़ी चीनी डालकर नाखूनों या एडियों पर रगड़ें. इससे त्वचा का कालापन मिटता है. 5) झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए झुर्रियां कम करने के लिए चेहरे पर मूली का रस अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: धूप से काली हुई त्वचा को 10 मिनट में गोरा बनाएं (How To Remove Sun Tan In 10 Minutes)
  6) घने-लंबेे आई लैशेज के लिए घने-लंबेे आई लैशेज के लिए रोज़ रात को कैस्टर ऑयल की एक पतली कोट आंखों पर लगाएं. 7) यदि सन बर्न हो जाए यदि सन बर्न हो गया है तो खीरे के रस में आधा टीस्पून ग्लिसरीन व आधा टीस्पून गुलाबजल मिलाकर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं. 8) डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आंखों के नीचे कच्चे आलू का रस लगाना भी बेहद लाभकारी है, क्योंकि डार्क सर्कल दूर करने में यह एक ब्लीचिंग ऐजेंट के तौर पर काम करता है. 9) चेहरे की झाइयां हटाने के लिए दो टेबलस्पून टमाटर के रस में 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर रोज़ाना चेहरे पर लगाएं. इससे झाइयां कम होती हैं. 10) गोरा रंग पाने के लिए गोरा रंग पाने के लिए शहद और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे का रंग गोरा होता है.
यह भी पढ़ें: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 10 फ्रूट फेस पैक (10 Homemade Face Packs For Glowing Skin)

Share this article