यह भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों के 30 हिट डायलॉग्स आज भी ज़रूर याद होंगे आपको (30 All Time Hit Dialogues From Hindi Films: Best Punch Lines From Hindi Films)
4) जाह्नवी कपूर - बोनी कपूर (Janhvi Kapoor - Boney Kapoor) जानेमाने प्रॉड्यूसर बोनी कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी पत्नी श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकी हैं, ऐसे में जाह्नवी कपूर के लिए बॉलीवुड में एंट्री कोई मुश्किल काम नहीं था. जाह्नवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म धड़क से की, लेकिन अब आगे का सफर उन्हें अपनी मेहनत से पूरा करना है. 5) श्रद्धा कपूर - शक्ति कपूर (Shraddha Kapoor - Shakti Kapoor) शक्ति कपूर की पहचान बॉलीवुड में एक कॉमिक विलेन के रूप में है और उनकी इसी पॉप्युलैरिटी के कारण उनकी बेटी श्रद्धा कपूर को भी आसानी से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई. 6) सोनम कपूर - अनिल कपूर (Sonam Kapoor - Anil Kapoor) अनिल कपूर बॉलीवुड में पिछले तीन दशक से भी ज़्यादा समय से एक्टिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर एक बड़ा नाम हैं, ऐसे में उनकी बेटी सोनम कपूर के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना बेहद आसान था. सोमन बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं, लेकिन अनिल कपूर जैसी रिस्पेक्ट और प्यार पाने के लिए उन्हें अभी बहुत मेहनत की जरूरत है.यह भी पढ़ें: फिर आ गया पोल्का डॉट का फैशन- बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें पोल्का डॉट ड्रेसेज़ (Polka Dot Is Back In Trend: Bollywood Actresses And Polka Dots)
7) सोनाक्षी सिन्हा - शत्रुघ्न सिन्हा (Sonakshi Sinha - Shatrughan Sinha) सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी दमदार एक्टिंग के कारण बॉलीवुड में बहुत नाम और इज़्ज़त कमाई, ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा को भी फिल्मों में आने से पहले ही पॉप्युलैरिटी मिल गई थी. सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके कारण वो बहुत जल्दी मशहूर हो गई. 8) आलिया भट्ट - मेहश भट्ट (Alia Bhatt - Mahesh Bhatt) महेश भट्ट एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर हैं इसलिए उनकी बेटी आलिया भट्ट को अपनी पहचान बताने या पहचान बनाने में ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. आलिया भट्ट ने लीक से हटकर फिल्में की और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. 9) करिश्मा कपूर और करीना कपूर - रणधीर कपूर (Karishma Kapoor - Kareena Kapoor - Randhir Kapoor) रणधीर कपूर बेटी और कपूर फैमिली की शहजादी होने के कारण करिश्मा कपूर और करीना कपूर को बॉलीवुड में एंट्री भी मिली और रिस्पेक्ट भी. करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों बहनों अपनी दमदार एक्टिंग से कपूर खानदान का नाम आगे बढ़ाया और बॉलीवुड में अपनी खास जगह भी बनाई है.यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम (10 Bollywood Actresses Who Look Amazing Post Pregnancy)
10) काजोल - शोमू मुखर्जी (Kajol - Shomu Mukherjee) काजोल ने भी बहुत छोटी उम्र से एक्टिंग की शुरुआत कर ली थी. काजोल को भी बॉलीवुड में इतनी आसानी से एंट्री इसीलिए मिली, क्योंकि वो शोमू मुखर्जी और तनुजा की बेटी हैं. काजोल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं.
Link Copied