मेहंदी के 25 उम्दा डिज़ाइन्स… (25 Beautiful Mehndi Designs…)
Share
5 min read
1Claps
+0
Share
मेहंदी की आकर्षक व उम्दा डिज़ाइन्स सभी को आकर्षित करते हैं. फेस्टिवल, शादी-ब्याह पर मेहंदी तो लगाई ही जाती है. आइए मेहंदी के लाजवाब डिजाइन्स देखें, साथ ही वीडियो के ज़रिए डिज़ाइन की बारीक़ियों को भी जानें.
https://youtu.be/7PBkC1Uw89I
मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.मेहंदी जिस दिन लगानी हो, उसके एक दिन पहले रात में भिगो दें. कम से कम बारह घंटे तक मेहंदी भिगोकर रखें, तो बेहतर है. इससे मेहंदी का कलर अच्छा आएगा.जब मेहंदी हल्का-सा सूखने लगे, तब शक्कर व नींबू के रस का घोल रुई की सहायता से हल्के हाथों से पूरी मेहंदी डिज़ाइन्स पर लगाएं. इससे रंग गहरा चढ़ता है.मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.
मेहंदी सूख जाने पर एक तवे पर 4-5 लौंग डालकर उसका धुंआ आने दें. तब अपने हाथ को तवे से थोड़ा ऊपर रखकर सेंके. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दोबारा यही प्रक्रिया दोहराएं.