विकी कौशल (Vicky Kaushal)इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ट्रेलर में विकी कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से रौंगटे खड़े कर दिए हैं. इस फिल्म के लिए विकी ने कड़ी मेहनत भी की है, जो स्क्रीन पर दिखाई भी देता है. इसके अलावा इस फिल्म के लिए उन्होंने 5-10 नहीं, बल्कि कुल 25 किलो वज़न (Vicky Kaushal gained 25 kg for Chhaava) बढ़ाया है, जिसका खुलासा हाल ही में एक्टर ने किया.
विकी कौशल पिछले कई दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में बीते दिनों वो जयपुर पहुंचे थे, जहां ढोल नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया और फैंस के साथ इंटरेक्शन भी किया. यहां आते ही उन्होंने 'खम्मा घणी जयपुर' कहकर फैंस का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने कहा, "जयपुर आकर जो जोश मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मेरी हर नई फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत यहीं से होती है."
फिल्म ‘छावा’ के बारे में बात करते हुए विकी ने कहा, "जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई तो मैं घबरा गया था, क्योंकि डायरेक्टर ने कहा कि मुझे फिल्म में शेर की तरह दिखना है. मैंने संभाजी महाराज की तस्वीरें देखीं तो मुझे लगा कि ये काम आसान नहीं होगा. लेकिन मैंने इसे चैलेंज के रूप में लिया. मैंने 7 महीने तक बॉडी पर काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया. मैंने घुड़सवारी की ट्रेनिंग (Vicky Kaushal learned horse riding and sword fighting) भी ली. फिल्म की शूटिंग भी 7 महीने तक चली. इसके स्क्रिप्ट पर लगभग ढाई साल रिसर्च हुई थी. फिल्म की तैयारी चार साल पहले ही शुरू हो गई थी."
मराठा इतिहास पर बात करते हुए विक्की ने कहा, "मैं महाराष्ट्र से हूं और बचपन से मराठा इतिहास के बारे में पढ़ता आया हूं. छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी महान योद्धा थे. उनका किरदार निभाना मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग था."
बता दें कि लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया है. ‘छावा’ वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.