Close

नीसा देवगन हुई 20 की, काजोल और अजय देवगन ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लुटाया बेटी पर प्यार! (Nysa Devgan Turns 20, Kajol-Ajay Devgn Share Candid Pics Of Daughter, Shower Her With Love)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा आज अपना 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बेटी के जन्मदिन के अवसर पर अजय देवगन और काजोल ने सोशल मीडिया पर बेटी नीसा को उनके 20वें जन्मदिन पर विश करते हुए कैंडिड तस्वीरें शेयर की.

बेटी नीसा के 20वें जन्मदिन पर काजोल और अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एडोरेबल तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन एडोरेबल तस्वीरों में अजय देवगन ने बेटी को अपना गर्व बताया है. जबकि काजोल ने लिखा है कि उनकी बेबी गर्ल बड़ी हो गई है. बता दें कि अजय और काजोल का 12 साल का बेटा भी है.

काजोल ने इसी महीने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च के अवसर पर क्लिक गई अनेक तस्वीरों की सीरीज़ में से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है. साथ में काजोल ने कैप्शन लिखा है-  ये हम है और हमेशा की हमारी कहानी. आपके सेंस ऑफ ह्यूमर, माइंड और ओह को प्यार. तुमसे बहुत प्यार करती हूं. आप हमेशा मुस्कुराते रहें. हमेशा मेरे साथ हँसते रहे! #daughtersrock #mybabygirl #happy20th #allgrownupnow.”

फोटोशूट के दौरान ली गई इस तस्वीर में काजोल हंस रही हैं और नीसा मुस्कुरा रही है. काजोल आइवरी कलर के आउटफिट में नज़र आ रही है, जबकी नीसा सिल्वर कलर के गाउन में बेहद प्यारी लग रही है.

बेटी के 20वें बर्थडे पर 'भोला' एक्टर अजय देवगन ने नीसा की खूबसूरत तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया. इन एडोरेबल तस्वीरों में दोनों मुकुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खूबसूरत कोलाज को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन लिखा, "#FatherofMyPride Happy Birthday Baby" इस कोलाज में बाप-बेटी की जोड़ी ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई नजर आ रही है.

Share this article